तो क्या अब मामा शिवराज की भांजिया सुरक्षित नहीं रीवा में ????

तो क्या अब मामा शिवराज की भांजिया सुरक्षित नहीं रीवा में ???

रिकॉर्ड धारी युवती पर मनचलों ने थूका पीड़ित पहुंची एडीजी बांग्ला शिकायत दर्ज


रीवा:VIRAT24 NEWS: समाज में महिलाएं कितना भी पढ़ लिख कर नाम रोशन करें, लेकिन मनचलों की नजर में उसकी कोई अहमियत नहीं है. अहमियत हो भी क्यो, क्योंकि इनके घरों में ना तो इस तरह की रिकॉर्ड बनाने वाली महिलाएं हैं और ना ही इनका ऐसी युवती महिलाओं से पाला पड़ा है। जिसके चलते इन्हें सम्मान करने की बजाय थूकना मुनासिब लगता है।

दरअसल मामला दरमियानी रात का है जब, दो युवतियां एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव के बंगला पहुंची और पड़ोसी संजू तिवारी नाम के युवक पर शिकायत दर्ज कराईI युवतियों ने बताया कि लंबे समय से उसके द्वारा छींटाकशी की जा रही है। शाम को वह अपनी बहन के साथ घर से निकली तो संजू तिवारी नाम के युवक ने उन पर थूका और जब उसने पलट कर देखा तो अश्लील गालियां दीI

विवाद की वजह कोई जमीन का छोटा सा टुकड़ा बताया जाता हैI एडीजी बांग्ला पहुंची युवतियों की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेन्द्र नाथ शर्मा को बुलाया और युवतियों की फरियाद सुनी, इसके बाद थाना प्रभारी ने संजू तिवारी को भी थाना बुलाया और दोनों की बात सुनने के बाद मामला दर्ज किया है, बताया जाता है कि एशियाड रिकॉर्ड बनाने वाली युवती के साथ छींटाकशी करने वाले संजू तिवारी पर रीवा के वरिष्ठ भाजपा नेता का हाथ हैI जिसके चलते कोई कार्यवाही नहीं हो रही थीI इसी के चलते पीड़िता एडीजी बांग्ला पहुंची थीI

सबसे चौंकाने वाली बात यह है ऐसे नेता जो हर कार्यक्रमों में कन्या पूजन और युवतियों को अपनी बहन भांजी बताते हैं, वही नेता इनके ऊपर अत्याचार करने वालों को संरक्षण देते है।

जिससे इनकी कथनी और करनी का पता चलता है। अब देखने वाली बात यह है कि आरोपियों पर कार्यवाही होती है या नेताजी बचा ले जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि युवती एशिया प्रतियोगिता में रिकॉर्डधारी है, जिन्होंने पोर्ट्रेट कम्पटीशन(PORTRAIT COMPETITION) में पदक(MEDAL) जीतकर न केवल जिले बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है।

युवती ने रोते हुए अपने आपपबीति मीडिया वालो को बताया कि वो इतनी पढ़ी लिखी , टीचर बनि, प्रदेश का नाम का रोशन किया तो क्या इसलिए कि उनके ऊपर कोई भी मनचला आकर के थूके और माँ बहन की अश्लील गालिया दे। आगे उन्होंने बताया कि उन्हें अगवा कर लेने की धमकिया मिलती रहती है, आज मजबूर होकर वो ADG साहब के बंगले पर न्याय कि गुहार लगाने आयी हैं।

युवती ने साफ़ तौर पर यह भी कहा कि मामा शिवराज जो कि प्रदेश और नारियो के ससक्तिकरण को लेकर इतना कुछ करते है। विशेषकर अपनी बहनो और भांजियो के लिए इतना काम करते है, अगर उनके होते हुए भी हम भांजिया यहाँ सुरक्षित नहीं है तो आखिर कहा जाए!

युवती ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी स्थानीय नेता का वरदहस्त है उक्त युवको के ऊपर। इसलिए शायद कार्यवाही नहीं हो रहीI उन्हें एडीजी साहब ने आश्वासन दिया है कि चिंता मत करो, अब मै इस मामले को देखूगा, न्याय होगा।

सिविल लाइन थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि अभी एडीजी साहब से निर्देश प्राप्त हुए , मामला पंजीबद्ध कर जांच कि जायेगी, कानून सम्वत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। युवतियों और उनके सम्मान की पूरी सुरक्छा होगी, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इतना सब होने के बाद न्याय की गुहार लगाने वाली युवतियों को न्याय मिलेगा ??? क्या वो सुरक्छित रह कर अपना जीवन यापन कर पायेगी ?? क्या राजनितिक वरदहस्त जिसका आरोप युवती ने लगाया है, वो मामले को प्रभावित नहीं कर पाएंगे ?? ऐसे कई सवाल है, जिनका जवाब समय के गर्भ में है, और आगे आने वाले समय में ही जवाब पता चल सकेगा. . .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *