TURKEY EARTHQUAKE: तुर्की में भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा, फील्ड हॉस्पिटल में हो रहा घायलों का इलाज.
तुर्की में भूकंप के बाद भारतीय सेना और NDRF की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है. भूकंप प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना ने फील्ड हॉस्पिटल स्थापित किया है जहां घायलों का इलाज हो रहा है.
वहीं, NDRF की टीमें भी रेस्क्यू में जुट गई हैं. NDRF की तीन टीमें अलग अलग क्षेत्रों में इमारतों के मलबों में जिंदगियों की तलाश कर रही हैं.
भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत तुर्की को विशेष मदद भेजी है. भारत की ओर से NDRF की तीन टीमें रेस्क्यू के लिए तुर्की पहुंची हैं. इन टीमों में विशेष रेस्क्यू डॉग स्क्वायड भी शामिल है. इसके अलावा भारतीय सेना की मेडिकल टीम भी तुर्की पहुंची हैं.