

by Umesh Shukla.Rewa @ ‘VIRAT24’ News
https://www.virat24news.com/?p=7079
Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,000 के पार
कड़ाके की ठंड से भी कई लोगों की मौत।
आंकड़े अभी और बढ़ सकते है।
Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया ने सोमवार को दशक के सबसे खतरनाक भूकंप का सामना किया। 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद करीब इसी तीव्रता के दो और भूकंप आए और सबकुछ खत्म हो गया।
सेस्मोलॉजिस्ट्स की मानें तो अभी कुछ दिनों तक आफ्टरशॉक्स का खतरा बरकरार है।
तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,383 हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, तुर्की में कम से कम 12,391 लोग मारे गए हैं, जबकि सीरिया में कम से कम 2,992 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को तड़के तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था

किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्यों तुर्की और सीरिया इतने विनाशकारी भूकंप के शिकार बने !
वैज्ञानिकों की राय क्या है –
वैज्ञानिकों की मानें तो दोनों ही देश के बीच अनातोलियन और अरब प्लेटों के बीच 100 किमी (62 मील) से ज्यादा की टूट हुई है।तुर्की के गजियानटेप प्रांत के 26 किलोमीटर पूर्व में स्थित नूरदगी में इस भूकंप का केंद्र था। नूरदगी में पूर्वी अनातोलियन फॉल्ट के 18 किमी की गहराई में यह भूकंप आया था।
पूर्वी अनातोलियन फॉल्ट की वजह से तुर्की और सीरिया में आया भूकंप इतना खतरनाक रहा। ठोस चट्टाने एक दूसरे को फॉल्ट लाइन की तरफ धकेल रही थीं। इन चट्टानों ने तब तक तनाव पैदा किया जब तक कि एक फिसल नहीं गईं। जैसे ही एक चट्टान फिसली उससे भूकंप के जितनी ऊर्जा पैदा हुई। यह भूकंप उत्तर और पूर्व में दो हिस्सों तक फैल गया।इसकी वजह से ही तुर्की के साथ ही साथ सीरिया में भी जमकर तबाही हुई है।
साल 2013 से 2022 तक सिर्फ दो ही खतरनाक भूकंप आए हैं और छह फरवरी को आया भूकंप सबसे ज्यादा खतरनाक रहा।

दिल दहला देने वाले वीडियो आए सामने –
वीडियो में मलबे में दबी 12 वर्ष की बच्ची अपने 5 वर्ष के भाई को अपनी बाहों में समेट रखी है और रेस्क्यू करने वालो से गुहार लगा रही हैं कि हमे बचा लो,हम आपके गुलाम बन जायेगे।
प्लीज…मेरी जान बचा लो, तुर्की में भूकंप के बाद मलबे के नीचे दबे यू-ट्यूबर ने वीडियो जारी कर मांगी मदद, हर तरफ तबाही का मंजर पसरा है।
तबाही के मंजर के ऐसे अनगिनत वीडियो सामने आ रहे है जिन्हे देखकर लोगो की आंखें नम हो जाती है।दिल कराहने पर मजबूर हो जाता है।
बहरहाल तुर्की और सीरिया में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।कई देशों ने राहत सामग्री और आपदा प्रबंधन टीम भेजी है, मदद भेजने वाले देशों में भारत भी अग्रणी रूप से शामिल है।इन दोनो देशों में लोग बढ़ चढ़कर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे है।दुख की बात ये है कि आने वाले समय में हताहतों और घायलों की संख्या बढ़ने की बात आ रही है।तुर्की में तो रेस्क्यू ऑपरेशन काफी रफ्तार से शुरू है परंतु सीरिया में कट्टरपंथियों और पाबंदियों के कारण राहत सामग्री और रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा मदद करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से देरी होती है। हालांकि सीरिया में भी रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने पर के प्रयास जारी है।
https://www.virat24news.com/?p=7079