तीन मासूम खदान में डूबे एक की मौत एक गंभीर एक सुरक्षित बचाया गया

मछली मारने पहुंचे आधा दर्जन किशोरों में से तीन खदान में डूबे
एक किशोरी की मौके पर मौत एक का आईसीयू में चल रहा है उपचार

विराट24, रीवा। रविवार की सुबह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रतहरा स्थित खदान में ह्रदय विदारक घटना घटित हुई है,जहाँ घटना में तीन मासूम गहरे पानी मे दुबने के शिकार हो गए। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा जीवन और मौत के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहा है। वही एक कड़ी मशक्कत के बाद अपने आप को बचाने में सफल रहा । मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलहा गांव निवासी आधा दर्जन किशोर नहर में मछली मारने पहुंचे थे। इसी दौरान नहर के पास ईटा निर्माण कंपनी के द्वारा खोदे गए खदान में नहाने पहुंचे तो तीन किशोर पानी में डूब गए डूब गए। किशोरों में रानी कोरी उम्र 12 वर्ष किसी तरह अपने आप को बचाकर किनारे आई और शोर मचाया ,मासूम की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुचे तो डूब रहे कन्हैया कोरी उम्र 13 वर्ष को बचाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया । जबकि मौके पर ही किरण कोरी पिता रामसुंदर कोरी उम्र 11 वर्ष निवासी बेलहा की मौत हो चुकी थी। जिसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

00000000000000000000000

मोटरसाइकिल चोर पकड़ाए

विराट24, रीवा। हनुमना पुलिस मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 11 जून की दोपहर फरियादी सुखी लाल नापित पिता रामप्रसाद नापित की मोटरसाइकिल बाजार से चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट हनुमना थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए हनुमना थाना प्रभारी गौरव नेमा ने 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल सहित दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया । पकड़े गए युवकों में संजय कोल पिता बलदेव कोल और संतलाल कॉल पिता सुधीन कोल बताए जाते हैं।

फ़ोटो

00000000000000000000000000000

शराब के नशे में युवक के साथ मारपीट

कोतवाली थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान की घटना

विराट24, रीवा। शराब के नशे में तीन युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई । घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान की बताई जाती है। जहां रविवार की शाम करीब साढे आठ बजे इरशाद खान निवासी कब्रिस्तान के साथ विवेक तिवारी लोही, विशाल कबाड़ी निवासी कबाड़ी मोहल्ला और पंकज गुप्ता निवासी पुष्पराज नगर ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की माने तो वह कब्रिस्तान की तरफ जा रहा था तभी तीनों युवकों ने अचानक उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है ।बताया जाता है कि युवकों ने उसके ऊपर चाकू से हमला किया था। पुलिस मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।

000000000000000000000000

स्कूल की छप्पर छा रहा वृद्ध गिरा नीचे, उपचार के दौरान मौत

विराट24, रीवा। शासकीय स्कूल की छप्पर बना रहे श्रमिकों में से एक वृद्ध श्रमिक फिसल कर नीचे गिर गया । घटना की जानकारी लगते ही कार्य कर रहे श्रमिकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया । आनन फानन में घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कुछ समय बाद वृद्ध की मौत हो गई, घटना गवर्नमेंट बैंकट स्कूल की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर स्कूल की छप्पर पर कार्य कर रहे श्रमिक नीलकंठ पिता परमेश्वर उम्र 55 वर्ष निवासी घुरहटी थाना बिछिया अचानक फिसल कर नीचे गिर गया। घटना के बाद पिता के साथ कार्य कर रहे पुत्र और अन्य श्रमिकों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था । जहां घायल ने दम तोड़ दिया पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की विवेचना शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *