डॉक्टर सबसे पहले मरीज की जीभ ही क्यों देखते है, हैरान कर देने वाली है इसकी मुख्य वजह! पढ़िए इस खबर में…

 बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाने पर डॉक्टर सबसे पहले आपकी जीभ देखते हैं

इससे कई तरह की बीमारियों का पता लगाया जाता है.

इसे भी देखें नर्मदा परिक्रमा पर निकली,पानी में चलती बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल…

बीमार होने पर डॉक्टर सबसे पहले जीभ देखते हैं
जीभ में सफेद धब्बे दिखने का मतलब यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है

जीभ (Toungue): मुख के तल पर एक पेशी होती है, जो भोजन को चबाना और निगलना आसान बनाती है। यह स्वाद अनुभव करने का प्रमुख अंग होता है, क्योंकि जीभ स्वाद अनुभव करने का प्राथमिक अंग है, जीभ की ऊपरी सतह पेपिला और स्वाद कलिकाओं से ढंकी होती है। जीभ का दूसरा कार्य है स्वर नियंत्रित करना। यह संवेदनशील होती है और लार द्वारा नम बनी रहती है, साथ ही इसे हिलने-डुलने में मदद करने के लिए इसमें बहुत सारी तंत्रिकाएं तथा रक्त वाहिकाएं मौजूद होती हैं। इन सब के अलावा, जीभ दातों की सफाई का एक प्राकृतिक माध्यम भी है।

इसे भी देखें निशुल्क शिक्षा लेने वाले 6 छात्र-छात्राओं ने क्लियर किया UPSC; DM ने किया सम्मानित 


बीमार होने पर आप जब भी डॉक्टर के पास जाते होंगे तो डॉक्टर अक्सर सबसे पहले आपको आपकी जीभ दिखाने को बोलते हैं. क्या आपने कभी सोचा कि डॉक्टर ऐसा क्यों करते है. इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. दरअसल, डॉक्टर जीभ में बदलाव से कई बड़ी बीमारियों का अंदाजा लगा लेते हैं. जीभ के कलर और इसके रंगत के आधार पर डॉक्टर आगे की दवाई शुरू करते हैं.

इसे भी देखें रीवा- कंपोजिट शराब की दुकानों में आवकारी के नियमों की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां

इसे भी देखेंरीवा- भू माफियाओं के चंगुल में फंस रही जमीन, देखिये कैसे एक ही जमीन को कई बार बेंच कर लूटा

बताते हैं कि जीभ की रंगत के आधार पर किन-किन बीमारियों का पता लगाया जा सकता है.

इसे भी देखें दो गुटों के विवाद में जमकर चले बेल्ट, लात-घुसे सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

हेयरलाइन जैसी चीज

मिरर डॉट को डॉट यूके में छपी एक खबर के मुताबिक कभी-कभी जीभ पर ऐसा लगता है कि बाल या फर जैसी चीज चिपक गई है. यह देखने में सफेद, काला या ब्राउन हो सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो यह अच्छी चीज नहीं है. जब आप डॉक्टर के पास जाएंगे तो डॉक्टर आपकी जीभ के इस कलर को देखकर आपकी बीमारी के बारे में बताएंगे. ऐसा तब होता है जब प्रोटीन जीभ पर मौजूद कुदरती गांठों को धारीदार हेयरलाइन में बदल देता है. इसमें बैक्टीरिया फंस सकते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं.

इसे भी देखेंखेल ग्राम में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर में उमड़ी भीड़

जीभ में जलन

अगर आपके जीभ में भी जलन हो रही है तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छी चीज नहीं है. आमतौर पर यह एसिडिटी के कारण हो सकती है लेकिन कभी-कभी तंत्रिका संबंधी गड़बड़ियों के कारण जीभ में जलन होने लगती है. इसलिए ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

इसे भी देखें तूल पकड़ता जा रहा है चेरीताल शराब दुकान का मुद्दा, महिलाओ ने किया जमकर विरोध
इसे भी देखें रीवा- लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने किसे कितने रु का दिया अनुदान देखिये क्या कहा

जीभ पर सफेद धब्बे

अगर आपकी जीभ पर सफेद धब्बे या कोटिंग जैसी बनावट दिखे तो यह यीष्ट इंफेक्शन (Yeast infection) हो सकता है. ऐसा बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा देखा जाता है. इसके अलावा जीभ पर सफेद कोटिंग ल्यूकोप्लाकिया के कारण भी हो सकता है. जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं उन लोगों में यह लक्षण अधिक पाया जाता है.

जीभ में कालापन

कई बार देखा जाता है कि कुछ लोगों की जीभ का रंग काला पड़ने लगता है. ऐसा तभी होता है जब आपने एंटासिड टैबलेट लिया हो. एंटासिड में बिस्मथ रहता है जो थूक के साथ जीभ की उपरी परत में फंस जाता है. आमतौर पर यह कोई गंभीर या चिंताजनक स्थिति नहीं है और मुंह की सफाई रखने से अक्सर ठीक हो जाती है. हालांकि डायबिटीज के कुछ रोगियों में जीभ का रंग काला हो जाने की समस्या हो सकती है. यदि आपने एंटासिड नहीं लिया है उसके बावजूद आपकी जीभ काली दिखती तो तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

इसे भी देखेंREWA BREAKING- किशोरी को नहर के पास बंधक बनाकर आरोपियों ने किया गैंगरेप 

जीभ का रंग जब सुर्ख लाल

जब जीभ का रंग गुलाबी से हटकर सुर्ख लाल हो जाए तो यह चिंता की विषय है. यह कावासाकी (Kawasaki ) बीमारी हो सकती है. इसके अलावा विटामिन की कमी के कारण भी ऐसा हो सकता है. बच्चों में होने वाले कावासाकी रोग में भी जीभ लाल रंग की हो जाती है. इसके अलावा स्कार्लेट फीवर की स्थिति में जीभ का रंग सुर्ख लाल हो सकता है. 

by Er. Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

#toungue #doctor #tonguecolour #health #redtongue #black tongue #infection #infectioustongue #tounguespot #whitspot tongue #sicktongue

इसे भी देखेंरीवा- चंदेह पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता ने उजागर किया व्यापक भ्रष्टाचार; देखें खबर

इसे भी देखेंझांसी में फिर चलीं बदमाशों और पुलिस के बीच गोलियां, तीन घायल, बरामद हुआ डकैती का माल

इसे भी देखें रीवा- नवागत एसपी के आने के बाद भी बदमाशों का तांडव जारी; जिले में बढ़ रही चोरियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *