
डिजिटल दौर में अब मंदिर भी हाइटेक होते जा रहे हैं. जिले के कई मंदिरों में अब फोन पे, पेटीएम या अन्य डिजिटल माध्यमों से चढ़ावे का भुगतान होने लगा है. भीलवाड़ा शहर के निकट पहाड़ी में स्थित हरणी महादेव मंदिर में भी ऐसी ही व्यवस्था की गई है. यहां मंदिर परिसर में जगह-जगह QR कोड लगाए गए हैं, जिससे भक्त ऑनलाइन चढ़ावा दे सकें.
हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महादेव जाट ने बताया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन की भगवान शंकर के भक्तों की मांग पर यह शुरुआत की है. भक्त कहते हैं कि हम कई बार पर्स घर पर भूल जाते हैं और नगद नहीं ला पाते हैं. अब भक्तों की सुविधा के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन शुरू किया है जिससे भक्तों द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा सीधे मंदिर ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में चला जाएगा. दान पात्रों पर क्यूआर कोड लगाया है ताकि श्रद्धालु गूगल पे, फोन पे, पेटीएम सहित यूपीआई के माध्यम से चढ़ावा चढ़ा सके.
मंदिर में आने वाले भक्त रवि सोनी का भी कहना है कि कई बार खुले पैसे नहीं होते हैं या नकदी की समस्या होती है. ऐसे में अब यहां श्रद्धानुसार मंदिर को डिजिटल रूप से दान दे सकेंगे. जब हम नगद राशि नहीं लाते हैं तो डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से सीधा चढ़ावा चढ़ा देते हैं. जो मंदिर ट्रस्ट के अकाउंट में चला जाता है.
ऑनलाइन दान का ऐसे आया खयाल
मंदिर ट्रस्ट के महादेव जाट ने बताया कि हरणी मंदिर में पूजा, अभिषेक आदि करने और चढ़ावे की राशि ऑनलाइन दे सकते हैं. असल में पिछले दिनों यहां दर्शन के लिए एक न्यायाधीश आए थे. चढ़ावे के लिए पर्स संभाला, जो वे घर ही भूल आए. उन्होंने मंदिर प्रबंधन से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन भुगतान के बारे में पूछा. उन्हें बताया कि मंदिर में यह व्यवस्था नहीं है. इस पर न्यायाधीश ने यह सुविधा शुरू करने की सलाह दी. इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने पंजाब नेशनल बैंक से सम्पर्क करके श्री हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के नाम से क्यूआर कोड़ जारी कराए.