डिंडौरी : शहपुरा पुलिस ने कोहानी देवरी गांव में ढाबा में दी दबिश,37 लीटर शराब जब्त !

डिंडौरी : शहपुरा पुलिस ने कोहानी देवरी गांव में ढाबा और किराना दुकान में दबिश देते हुए 37 लीटर 800 मिलीलीटर शराब जब्त करते हुए , मामला किया दर्ज

एंकर-चैत्र नवरात्र के चलते पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है उसी के तारतम्य में अनु अधि पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने टीम गठित करते हुए अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया । शहपुरा पुलिस ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में दबिश देते हुए कोहानी देवरी गांव के बमबम ढाबा और किराना दुकान के पास से बियर , व्हिस्की , रम , प्लेन मदिरा की जब्ती की कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
      गौरतलब है कि ढाबा और दुकान के पास से 37 लीटर 800 मिलीलीटर शराब जब्ती की कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी सकुन बाई पति बाबूलाल 50 साल, एवं मनोज कुमार पिता रेवा प्रसाद मंदे 40 साल दोनो निवासी कोहनी देवरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया शराब की कुल कीमत ₹17400 करीब है । कार्यवाही के दौरान सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर चौबे , प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, आदित्य शुक्ला , आरक्षक तुलसी यादव , महिला आरक्षक कुसुमलता मरावी की अहम भूमिका रही । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *