इस डीपी को लगाते ही ट्वीटर ने छीना शिवराज के कई मंत्रियों का ब्लू टिक, जानिए वजह
मुख्यमंत्री के लाडली बहना योजना को लेकर जबलपुर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपने ट्विटर डीपी में लाडली बहना योजना की तस्वीर लगाई थी. जिसके बाद कई मत्रियों के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक रिमूव हो गया.
इसको लेकर कई मीडिया संस्थान दावा कर रहे हैं कि मत्रियों के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक लाडली बहना योजना की डीप लगाने से रिमूव हुआ है. हालांकि इसको लेकर अभी तक ट्वीटर के तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है.
दरअसल लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार और उसको लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रदेश के गृहमत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया सहित सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस के द्वारा आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मूल डीपी हटाकर लाडली बहना योजना वाली डीपी लगाई गई. जिसके तुरंत बाद से सभी के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया. जिसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि लाडली बहना योजना की डीपी लगाने से ऐसा हुआ है.
जानिए क्यों हट जाता है ब्लू टिक
किसी भी ट्विटर अकाउंड का वेरिफाई होने के लिए उसे ट्विटर से वेरिफाइड होना जरुरी होता है. ब्लू टिक के लिए दोबारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. ट्विटर के नए नियमानुसार यदि ब्लू टिक यूजर्स अपने प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलता है तो उसका ब्लू टिक हटा लिया जाता है. अब ब्लू टिक पाने के लिए दोबारा वैरिफिकेशन के नियमों से गुजरना पड़ेगा.