ट्रक व ऑटो के बीच भिड़ंत में ऑटो सवार पाच घायल,उपचार के लिए लाया गया अस्पताल*
मऊगंज थाना के पथरिहा मोड़ के समीप ट्रक व ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें ऑटो सवार 5 लोग घायल हुए हैं,बताया जाता है पन्नी की तरफ से ऑटो उल्टी साइड से मऊगंज आ रहा था, जैसे पथरिहा मोड़ के समीप पहुंचा तो रीवा की ओर जा रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई, ऑटो में सवार 5 लोग घायल हुए हैं, जिसे एमपीआरडीसी की एंबुलेंस द्वारा मऊगंज में भर्ती कराया गया है,दो की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है,घायल शाहपुर थाना के चोरहा गांव निवासी बताए जा रहे हैं,जो रिश्तेदारी में गए थे ,आटो मे सबार होकर अपने गाव जा रहे थे तभी पथरिहा के पास दुर्घटना के शिकार हो गए,घायलो का नाम आरती कोरी,पूजा कोरी , रेखा कोरी सहित दो बताये जा रहे है,