


भेलसी भिलसियाऊ माता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ी मौके पर पहुंचा प्रशासन……
टीकमगढ़ : भेलसी के मडिया मोहल्ले मे बना भिलसियाऊ माता का मंदिर अहिरवार समाज के द्वारा बनवाया गया था I जिसमे माता रानी कि प्रतिमा विराजमान थी I
बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे तोड़ दिया। मूर्ति तोड़ने की सूचना लगाते है अहिरवार समाज के लोगो में काफी रोश देखने को मिला जिसको लेकर अहिरवार समाज के लोगो ने इसकी सूचना बल्देवगढ़ थाने में की सूचना मिलने ही बल्देवगढ़ पुलिस ने मौके पहुंची साथ ही सूचना मिलते ही बल्देवगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा पहुंचे उन्होंने मामले को मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त व्यक्तियों पर तुरंत ही कार्रवाई करने की आदेश दिया I
घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा और डॉग सपोर्ट टीम ने आकर के मामले की जांच करते हुए मैं अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया मंदिर के पुजारी रामलाल अहिरवार ने बताया कि जब मैं सुबह पूजा करने के लिए मंदिर गया तो मंदिर की मूर्ति टूटी हुई जमीन पर पड़ी थी इसकी जानकारी मैंने आसपास के लोगों एवं गांव के सरपंच को दी पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है घर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर की स्थापना अहिरवार समाज के द्वारा करवाई गई थी मूर्ति टूट जाने की वजह से हमारी धर्म आस्था एवं समाज को ठेस पहुंची है