ज्योति मौर्या केस के बाद महिला का शपथ पत्र वायरल, कहा कि वो पति को नहीं छोड़ेगी
गौरतलब है कि जब से ज्योति मौर्या और उसके पति का केस मीडिया में वायरल हुआ है। तब से इंटरनेट और सोशल मीडिया में केस सम्बंधित ब्यान, जोक्स, मीमस आदि की बाढ़ आ गयी है। वायरल हो रही चीजों में कुछ तो गंभीर है परन्तु ज्यादातर तो कॉमेडी सम्बंधित ही है।
इसी तरह से ‘लीला देवी’ का एक शपथपत्र वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने शपथ किया है कि ‘मैं लीला देवी, नौकरी पाने के बाद पति को नहीं छोड़ूंगी।’
ज्योति मौर्या केस के बाद महिला का शपथ पत्र वायरल :
उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनको लेकर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे। हाल ही में खबर आई थी कि इस घटना के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई छुड़वा दी, तो वहीं अब एक शपथ पत्र वायरल हो रहा।
ये शपथ पत्र किसने बनावा वो नहीं पता, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही। इसमें लिखा है कि मैं लीला देवी पुत्री परशुराम अपने और कई अधिकारी के सम्मुख यह वचन देती हूं कि मेरा पति हमें पढ़ने के लिए दिल्ली भेज रहा है। अगर मै कोई नौकरी पाती हूं तो मैं अपने पति को धोखा नहीं दूंगी और हमेशा उसके साथ रहूंगी।
इसके आगे और ज्यादा मजेदार बात लिखी है। महिला ने शपथपत्र में लिखा कि अगर उसने नौकरी पाने के बाद पति को छोड़ा, तो वो उसे हर्जाने के रूप में एक करोड़ रुपये देगी।
लोगों ने ज्योति मौर्या केस से जोड़ा :
वैसे ये शपथ पत्र नया है या पुराना, किसी को इसके बारे में पता नहीं, लेकिन लोग इसे ज्योति मौर्या केस से जोड़कर देख रहे। साथ ही लोग दावा कर रहा कि इस केस के बाद पत्नियों को पढ़ा रहे पति सतर्क हो गए हैं। वो नहीं चाहते कि पत्नी की नौकरी के बाद उनके भी तलाक की नौबत आ जाए।