
दिलीप जोशी को जान से मारने की धमकी?
25 हथियारबंद लोगों ने ‘जेठालाल’ के घर को घेरा!
अलर्ट मोड पर मुंबई पुलिस
‘जेठालाल’ ने खुद बताई सच्चाई, बोले- “यह खबर फर्जी है. ऐसा कुछ नहीं हुआ
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिलीप जोशी को हाल में धमकी मिलने की खबर आई है
मुंबई . ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर हाल में एक खबर आई थी. इस खबर ने फैंस को परेशान कर दिया था .
खबर थी कि दिलीप जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है . उनके घर को 25 हथियारबंद लोगों ने घेर लिया है. कई रिपोर्ट में दावा भी किया गया कि पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच कर रही है. लेकिन अब इस पूर घटना का सच सामने आ गया है.
दिलीप जोशी ने इस तरह की खबरों को खारिज किया और इसे फर्जी बताया है.
दिलीप जोशी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह खबर कैसे और कहां से फैली.
दिलीप जोशी ने बयान में कहा , “यह खबर फर्जी है . ऐसा कुछ नहीं हुआ . मुझे नहीं पता कि इसकी शुरुआत कहां से और कैसे हुई . यह खबर दो दिनों से चल रही है और मैं इसे सुनकर हैरान रह गया था ” .
दिलीप जोशी को आए संगी-साथियों के कॉल
दिलीप जोशी ने कहा कि शुरुआत में ऐसी खबरों को पढ़कर मैं परेशान हो गया दिया लेकिन उन्होंने इसका सकारात्मक पक्ष को देखा. उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों और परिवार से कॉल कर रहे हैं. इस खबर को पढ़ने के बाद लोगों के कॉल आए और कई पुराने दोस्तों और संगी-साथियों ने उनका हाल लिया.
लोगों के प्यार से गदगद हुएः दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने कहा,“भला हो उसका जिसने ये गलत खबर फैलाई. मुझे इतने लोगों के फोन आए मेरा हाल-चाल पूछने के लिए. इतने पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन आए. उनसे मिलना अच्छा रहा. फर्जी खबर की वजह से मुझे पता चला कि लोग मुझे कितना प्यार करते हैं. इतने सारे लोग मेरे और मेरे परिवार के बारे में चिंतित थे, यह खुशी की बात थी.”