जुआ कारोबारी के सामने नतमस्तक पुलिस प्रशासन

किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाला युवक पकड़ाया

विराट24, रीवा। राह चलते किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसका राह चलना दूभर करने वाले आरोपी पर पुलिस ने छेड़छाड़ ,मारपीट ,पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया। जहां से पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेज दिया गया है।घटना बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के माडा गांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार मनोज सिंह पिता लल्लू सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम माडा थाना बैकुंठपुर गांव की किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, 2 सप्ताह पहले किशोरी के घर में घुसकर अश्लील हरकत किया था जिसकी शिकायत पीड़िता के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। बैकुंठपुर पुलिस आरोपी के खिलाफ 354 354 का 323 506 294 पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


00000000000000000000

जुआ सट्टा कारोबारी के सामने नतमस्तक पुलिस

पचमढ़ी आश्रम के द्वारा शिकायत करने के बाद भी नहीं की गई कार्यवाही
स्थानीय और आश्रम प्रबंधन ने कि गृह मंत्रालय से शिकायत

विराट24, रीवा। जिले में सट्टा जुआ का कारोबार जोरों पर चल रहा है । जिसमें कुछ सफेदपोश और अपराधिक किस्म के लोग शामिल है । विगत दिनों गुढ और बिछिया थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही के बाद जुआ कारोबारियों ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पचमठा में अपने कारोबार को जमा लिया है। जिसके चलते रहायसी क्षेत्र में असामाजिक लोगों की गतिविधियां बढ़ गई हैं । वहीं पटमठा में संचालित संस्कृत विद्यालय के बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है । इतना ही नहीं आश्रम में कई बार चोरी की घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं ।आश्रम प्रबंधन के द्वारा कोतवाली थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस अपराधियों के सामने नतमस्तक होकर कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद स्थानीय निवासी और प्रबंधन ने गृह मंत्रालय को शिकायत की है। गौरतलब है कि शहर के बीचोबीच स्थित सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोघर स्थित आश्रम के बगल में नामी जुआरियों के द्वारा इन समय जीत हार की बाजी लगाई जा रही है। जिसमें अंधेरा होते ही दर्जनों चार पहिया दुपहिया वाहनों से खर्राटे मारते हुए अपराधी निकल रहे हैं । जिससे यहां रहने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है । बताया जाता है कि कई नामी अपराधी इस कारोबार में शामिल है ,जिसके चलते भयभीत आश्रम प्रबंधन जिला पुलिस के द्वारा कार्यवाही ना करने के चलते गृह मंत्रालय शिकायत भेजी।

इनके द्वारा चलाया जा रहा कारोवार

वर्जन

जानकारी हुई है कि पचमठा की तरफ कुछ संदिगध गतिविधियां संचालित हो रही है ,जुआरी नदी के किनारे बैठते हैं, पुलिस को देख कर नदी में छलांग लगा देते हैं, कुछ समय पहले ही एक वारदात हो चुकी है,जिसमे एक जुआरी की जान चली गई थी, शीघ्र ही जुआरियो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

ओंकार तिवारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *