
‘जिस मुनव्वर फारुकी ने श्रीराम और मां सीता पर अभद्र टिप्पणी की…’ कंगना ने बताया क्यों संवारा उसका कैरियर
कंगना रनौत के शो लॉकअप के पहले सीजन के विजेता मुनव्वर फारुकी रहे थे. इस शो मुनव्वर को काफी पॉपुलैरियी मिली. अब कंगने ने बताया है कि उन्होंने कॉमेडियन का करियर क्यों संवारा।
इसे भी पढ़िए … गाँठ बांध लीजिये ये बाते,जीवन हो जायेगा खुशहाल,सेहत जायेगी सुधर
बीते साल टेलिकास्ट हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के टीवी रिएलिटी शो लॉकअप ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. लोगों ने इस शो को काफी पसंद किया था. पहले सीजन के जरिए ही हर तरफ इस शो ने धमाका कर दिया था. वहीं इसके विनर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी रहे थे. वहीं इस शो के जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़िए … कौन हैं नेपाल में भगवान शिव के अवतार ‘पशुपतिनाथ’, दर्शन करने से मिलता है ये फल
हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर शेयर करते हुए उनसे सवाल किया कि आखिर उन्होंने लॉकअप शो के जरिए मुनव्वर फारुकी का करियर क्यों संवारा? यूजर के सवाल पर कंगना का भी रिएक्शन सामने आया है. यूजर ने लिखा, “बहन कंगना, आपकी फिल्म आ रही है, जिस मुनव्वर फारुकी ने हमारे श्रीराम और मां सीता पर अभद्र टिप्पणी की, हिंदूओ ने उसके शो कैंसिल करवाये, मगर आपने तो उसके डूबते हुए करियर को लॉकअप में बुलाकर सहारा दिया और विनर भी बना दिया, अब उसे ही बोलिये आपकी फिल्म भी हिट करवा देगा.”
इसे भी देखिए…… https://youtu.be/KnJ5vfHjUFQ
कंगना ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
यूजर के इस सवाल पर कंगना ने दिल जीतने वाला जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “श्री कृष्ण ने श्रीमद् भगवत् गीता में कहा है, जो मनुष्य निर्पेक्ष होकर निर्णय लेता है वही धर्म के मार्ग पे तत्पर है, मुझे मेरे धर्म से कोई नहीं भटका सकता, ना हारने का भय ना जीतने का लोभ. मैं धर्म से विवश हूं और सदैव लोभ, घृणा, भय और अहंकार से मुक्त होकर निर्णय लेती हूं.”