- जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद भण्डारित
- परेशानी से बचने के लिए अग्रिम भण्डारण करें किसान
रीवा : खरीफ वर्ष 2023 का सीजन प्रारम्भ होने जा रहा हैं। जिलें के कृषक भाइयों से अनुरोध किया गया है कि आगामी खरीफ सीजन हेतु जिलें में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों का भण्डारण कराया गया हैं जिसके तहत मार्केड एवं सहकारी समितियों में यूरिया, डी.ए.पी., एन.पी.के., पोटास, सिंगल, सुपर फास्फेट उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हैं।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने अपील की है कि आवश्यकतानुसार किसान भाई उर्वरकों का अग्रिम उठाव कर लें ताकि सीजन में उनके पास पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता रहे एवं बोनी कार्य प्रभावित न हो।
कृषि विभाग के मैदानी अमले को अपने-अपने क्षेत्र के कृषकों से सतत सम्पर्क कर कृषकों को प्रोत्साहित कर उर्वरकों का अग्रिम उठाव कराने हेतु निर्देशित किया गया है। मैदानी अमले द्वारा सतत प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से भी कृषकों के माबाईल पर बल्क मैसेज भेजकर तत्संबंध में जानकारी दी जा रही है ।