जिला स्तरीय प्राचार्य बैठक ग्राम भारती रीवा द्वारा आहूत की गई
उल्लेखनीय है कि ग्राम भारती रीवा के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्राचार्य/प्रधानाचार्य बैठक गत दिवस सायं 7:00 बजे से प्रारंभ हुई। उक्त बैठक दो दिवसीय है।
उक्त बैठक के उद्घाटन सत्र में कमलेश चंद्र अवस्थी (प्रादेशिक सहसचिव,केशव शिक्षा समिति जबलपुर), शैलेंद्र सिंह दुबे(जिला सचिव,ग्राम भारती रीवा),रवि मिश्रा(विभाग समन्वयक विभाग,रीवा),ज्ञानेंद्र तिवारी (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर,सरस्वती पुरम),राम गोपाल द्विवेदी(जिला समन्वयक),पुष्पेंद्र सिंह(सह समन्वयक ग्राम भारती,रीवा) उपस्थित रहे।
बैठक में प्रा. सहसचिव अवस्थी ने विभिन्न विषयों पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखते हुए बैठक में मौजूद सदस्यों का मार्गदर्शन किया। उन्होने कहा कि ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में भैया बहनों को शिक्षा के साथ संस्कार दिए जाते है।देशभक्त बनाने और अज्ञानता को दूर करने के माध्यम से बड़े पैमाने पर मानवता की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य है।
बैठक के दौरान प्राचार्यों द्वारा विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया,जिस पर प्रा. सहसचिव ने उन्हें समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव शैलेंद्र ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर का उद्देश्य एक शब्द में निहित है-समग्र विकास।बालक के चरित्र का निर्माण विद्यालय में ही होता है।किसी भी देश की शिक्षा तब परिणामकारी होती है जब शिक्षा का स्वरूप उस देश के जीवन दर्शन पर आधारित होता है,अर्थात देश का जैसा जीवनदर्शन वैसा ही शिक्षादर्शन होता है। इसलिए शिक्षा पद्धति भी उस देश के मनोविज्ञान पर आधारित होना चाहिए,जिससे देश के विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण उस देश के अनुरूप हो सकेगा।
by Er. Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news