जानिये रीवा में कहा नहीं पहुंची विकास यात्रा ? 700 वोट जायेगे नोटा में

उमरी ग्राम नहीं पहुंची विकास यात्रा

उमरी ग्राम की हो रही अनदेखी

700 वोट नोटा में देने की तैयारी

रीवा : विकास यात्रा के नाम पर विकास की बात की जा रही है , लेकिन बदहाल सड़कों की दुर्दशा आज भी नहीं सुधर पाई I

सिर्फ विकास हुआ तो चमचो का , चाटुकारों का और कागजों में । मामला सिरमौर जनपद पंचायत के उमरी ग्राम के साहू टोला का है I जहां आज भी मरीज और स्कूली बच्चों को 2 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है I वह भी ऐसी गली से जो कीचड़ से सनी होती है । एंबुलेंस तक इस मार्ग में नहीं पहुँच पाती Iअगर किसी की तबीयत खराब हुई तो 2 किलोमीटर उसे डोली पर लेकर जाना पड़ता है I

यहां के स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों से फरियाद लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई I अब उमरी टोला  साहू मोहल्ले के लोगों ने तय किया है कि , आने वाले चुनाव में गांव के 700 वोट नोटा में जाएंगे , क्योंकि नेता चुनाव के समय वादा करते हैं और चुनाव जीतने का बाद इस गांव की ओर देखना भूल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *