किसानों के पंजीयन के लिए पोर्टल 24 मार्च तक खुला रहेगा
रीवा . समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 5 मार्च तक किया गया था। पंजीकृत किसानों का सत्यापन कराया जा रहा है। मार्च माह में प्रदेश के कई जिलों में असमय वर्षा के कारण गेंहू उत्पादक किसानों को पुन: पंजीयन की सुविधा दी जा रही है।
खाद्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नये किसानों के पंजीयन के लिए 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल खोला गया है। जो किसान किसी कारणवश गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन नहीं करा सके हैं वे इस अवधि में किसान एप, खरीदी केन्द्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर से गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन के लिए आधार से जुड़े बैंक खाते, फसल के रकबे की जानकारी, खसरे की एक प्रति तथा अन्य आवश्यक अभिलेख उपलब्ध करना आवश्यक होगा।