Instagram और Whatsapp के माध्यम से हो रहा था हथियारों का सौदा !
20 पिस्टल-कट्टे सहित हुए गिरफ्तार !
क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की खेप पकड़ी। एक सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। उससे 14 पिस्टल और 6 कट्टे, मैग्जिन व जिंदा कारतूर बरामद हुए है। आरोपित हथियारों की सप्लाइ के लिए इंस्टाग्राम, वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता था।
आरोपित का कई राज्यों के अपराधियों से संपर्क है। दूसरों के बैंक खातों और सिम का उपयोग भी करता था। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक आरोपित का नाम नानकसिंह छाबड़ा निवासी सिग्नूर जिला खरगोन है। उसकी तेजाजी नगर पुलिस को भी करीब एक वर्ष से तलाश थी। डीसीपी ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। क्राइम ब्रांच उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।
रविवार को पुलिस आकाश नगर सिरपुर तालाब के पास से पकड़ लिया। उसके पास से 14 देशी पिस्टल और 6 कट्टे बरामद हुए। डीसीपी के मुताबिक नानकसिंह सिग्नूर में पहाड़ी इलाके में हथियारों का कारखाना चलाता है। वह पांच हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के हथियार सप्लाई करता है। बेचने के लिए उसने इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। कई राज्यों के अपराधियों से उसका सीधा संपर्क है।
पुलिस दलाल और बदमाशों की जानकारी जुटा रही है। बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला को धक्का दिया और उसका मंगलसूत्र व चेन छीन ली। इस घटना के तीन घंटे पूर्व भी एक टिफिन सेंटर संचालिका को लूटा था। राऊ पुलिस के मुताबिक साईंकृपा कालोनी निवासी उमा अमोरिया दुर्गा कालोनी से जा रही थी।
अचानक बाइक पर दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर मंगलसूत्र व चेन छीन ली। आरोपित काले रंग का ट्रेकशूट और गुलाबी शर्ट पहने हुए थे। इस घटना के तीन घंटे पूर्व ही अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित मिश्र नगर में टिफिन सेंटर संचालिक रश्मि अग्रवाल से बदमाशों ने चेन लूटी थी।