जानिए AMU के तारिक मंसूर ने वाइस चांसलर (VC) के पद से यूं अचानक इस्तीफा क्यों दे दिया ?
MLC बनने के बाद AMU के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने VC पद से दिया इस्तीफा
एक्टिंग VC होंगे मोहम्मद गुलरेज
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारीक मंसूर को राज्य सरकार द्वारा बीते दिन एमएलसी बना दिया गया है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा वाइस चांसलर को एमएलसी बनाई जाने के बाद आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर पद से इस्तीफा दे दिया है।
जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति को एमएलसी बनाये जाने के बाद कहीं एएमयू के छात्रों में खुशी देखी जा रही है ,तो कहीं छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर तरह तरह की पोस्ट व टिप्पणी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीआरओ द्वारा बताए अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक्टिंग वाइस चांसलर मोहम्मद गुलरेज होंगे।
जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीआरओ उमर पीरजादा ने कहा की , जब वाइस चांसलर जाते हैं और जो प्रोसीजर होता है।
प्रोफेसर तारीक मंसूर साहब ने आज यहां पर जो प्रो वाइस चांसलर एक्टिंग प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज साहब जो है वह कार्यभार संभालेंगे।
हम आपको बताते चलें कि ( इन अकॉर्डेंस टू स्टैचू व्हेन स्टैचू ऑफ एएमयू यूनिवर्सिटी) के तहत जो है तो उसमें (As A VC) निर्वाह करेंगे।
जब तक कि हमारे नए वाइस चांसलर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कार्यभार नहीं संभालते।
पीआरओ उमर पीरजादा ने कहा , जी हां उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और यह एक प्रोसीजर होता है उसके तहत यह सब चीजें होती है।