जानिए शराब की दूकान कहा खोले जाने का ग्रामीण कर रहे विरोध ?

नियमों को दरकिनार कर ठेकेदार द्धारा खोली जा रही है शराब दुकान

उप स्वास्थ्य केन्द्र और स्कूल के पास ही खोली जा रही शराब की दुकान ग्रामीणों में छाया आक्रोस

Rewa : जिले के तराई अंचल में थाना अतरैला अन्तर्गत ग्राम पंचायत अतरैला में शराब की दुकान खोले जाने की जानकारी जैसे ही अतरैला वासियों को लगी तो लोगो में अशांति का माहौल छा गया और लोग डरे सहमे से लगने लगे I

वहीं ग्राम वासियों का कहना है कि नियमों के विरुद्ध शराब की दुकान खोली जा रही है क्योंकि इसी मोहल्ले में जहां शराब की दुकान खोली जा रही है , उससे 50 मीटर की दूरी पर ही कांवेंट्स विद्यालय संचालित है जहां पर रोजाना शिक्षा ग्रहण करने के लिए भोले भाले बच्चो का आना जाना होता है I

शराब की दूकान पर कई तरह के असामाजिक तत्वों का आना जाना निश्चित है जो शराब के नशे में सामाजिकता खोकर लड़ाई झगड़े करने से वाज नहीं आएंगे जैसा की आए दिन सुनने को मिलता है। इतना ही नहीं उसी के पास जहां शराब की दुकान खुलने जा रही उप स्वास्थ्य केंद्र भी है। वैसे तो अभी शराब की दुकान का निर्माण कार्य शुरू है अभी खुली नही है I

शराब की दुकान के खुलने से होने वाली परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए और ग्रामीणों के बिरोधाभाष को देखते हुए अतरैला निवासी सुभाष मिश्रा पिता रामनारायण मिश्रा ने थाना प्रभारी अतरैला को आवेदन देकर कही और स्थानांतरित करने के लिए गुजारिश की है और साथ कलेक्टर रीवा एवं सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह को आवेदन देकर कही और स्थानांतरित करने के लिए निवेदन किया है।

सुभाष मिश्रा ने कहा कि मोहल्ले के सभी लोगों में शराब की दुकान खुलने की जानकारी होने से आक्रोश है इस मोहल्ले में अधिकतर निवासी कार्यरत कर्मचारी और रिटायर कर्मचारी ही हैं जो अपने परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ रहते हैं, जिससे मोहल्ले वासी इस शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं।

वहीं लोगों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से हमेशा असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहेगा जिसके कारण महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल बना रहेगा एवं उन पर गलत असर पड़ेगा I

अतः मोहल्ले के निवासियों ने सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह एवं कलेक्टर रीवा से अनुरोध किया है कि शराब की दुकान का स्थानांतरण किया जाए जिससे कि अतरैला निवासियों में भयमुक्त का वातावरण बना रहे, और सकुशल अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *