ये कैसा मध्याह्न भोजन , भोजन में इल्लियां
सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा गुणवत्ताहीन भोजन
बच्चो की जान से हो रहा खिलवाड़
सो रही शिवराज सरकार
जहा एक तरफ शिवराज सरकार बड़ी बड़ी घोषणाएं करते नहीं थकती , बच्चो को अपना भांजा-भांजी बताया जाता है I मध्याह्न भोजन द्वारा स्कूली बच्चो के पोषण की बात की जाती है , वही दूसरी तरफ खुद मुख्यमंत्री के विधसानसभा क्षेत्र से ऐसी खबर आयी है की मध्यान्ह भोजन की सारी पोल खुल जाती है।
यहाँ देखिये रीवा- सियाराम कुटीर में होगा अनूप जलोटा का भव्य कार्यक्रम; देखें पूरी जानकारी
यहाँ देखिये रीवा- आर्थिक सर्वेक्षण व बजट 2023-24 पर परिचर्चा का हुआ आयोजन; देखिये क्या की गई चर्चा
यहाँ देखिये पुजारी के साथ खुलेआम फायरिंग करते हुए नजर आया युवक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
यहाँ देखिये जब अपनी बहन का शव लेकर बाइक पर पहुंचा भाई ! देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मीड-डे मील (मध्याह्न भोजन) योजना चलाई जा रही है , जिसके अंर्तगत सरकार द्वारा आंगनबाड़ी व स्कूल में पढ़ रहे छोटी आयु के बच्चों को पोषक भोजन खाने को दिया जा सके। लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषक भोजन की जहां गुणवत्ताहीन भोजन दिया जा रहा है।
यहाँ देखिये अवैध सागौन की लकड़ी का परिवहन करते पिकप वाहन जप्त, देखिये ऐसे हुई कार्यवाही
यहाँ देखिये रीवा- पूरे संभाग को छोड़ केंद्रीय जेल रीवा को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र; देखें यह खबर
यहाँ देखिये हार्वेस्टर ने 7 वर्ष के मासूम को कुचला मौके पर हुई मौत
जो भोजन उन्हें परोसा जा रहा है उसमे कीड़े ,इल्लिया आदि मिल रहे है। हद तो ये है कि खुद मुख्यमंत्री के विधानसभा में ये सब हो रहा है ,तो सोचिये बाकी जगह क्या आलम होगा। इस गड़बड़ी से साफ़ समझा जा सकता है कि यहाँ के अधिकारी कितने लापरवाह है और उनके मन में मुख्यमंत्री के प्रति कितनी कर्तव्यनिष्ठा है , कितना डर है । जबकि मुख्यमंत्री खुद मंच से कई बार बड़े बड़े अधिकारियों को लापरवाही मिलने पर दण्डित करते हुए देखे गए है। तो क्या वह सब दिखावा रहता है… ऐसे प्रश्न जनमानस के मन में उठने स्वाभाविक है । क्युकी अगर अधिकारी सतर्क होते तो ये चूक नहीं होती ! पर अधिकारी , कर्मचारी तो एक दूसरे पर दोषारोपण और जिम्मेवारी बताने में व्यस्त है , बात सामने आने पर जांच का रट्टा और कार्यवाही कि बात करते है।
यहाँ देखिये रीवा- गर्मी का मौसम आते ही दुआरी हरिजन बस्ती पर पानी का घोर संकट; देखें खबर
यहाँ देखिये रीवा- हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव रख कर किया चक्का जाम
यहाँ देखिये रीवा- 23 मार्च को कहाँ होने जा रहा है यूथ महापंचायत का आयोजन ? कलेक्टर ने दी यह जानकारी !
यहाँ देखिये रीवा- ओलावृष्टि से जिनकी फसलों का हुआ नुकसान उन्हें ऐसे मिलेगी राहत; देखें पूरी जानकारी
मामला नसरुल्लागंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम हाथी घाट आंगनबाड़ी क्रमांक 02 से सामने आया है जहां बच्चों को जो भोजन दिया जा रहा है , उसमें इल्लियां निकल रही है I
यहाँ देखिये रीवा- ऐसा गाँव जहां आज तक नहीं पहुंची विकास यात्रा; क्या नोटा में जायेंगे 700 वोट
यहाँ देखिये रीवा- वसूलीबाजों के खिलाफ सीएमओ ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एडीजी से की कार्यवाई की मांग
यहाँ देखिये व्यापार मंडल के अध्यक्ष व परिवार के साथ भूमाफिया ने देखिये कैसे घर में घुसकर की मारपीट
यहाँ देखिये आबकारी विभाग ने नष्ट की 1.15 करोड़ की शराब
वही इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ पालको से पूछा गया, तो बताया कि बच्चों को इस प्रकार समूह द्वारा गुणवत्ताहीन भोजन ही हमें उपलब्ध करा रहा है I हमारे द्वारा कई बार इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया , इसके बावजूद भी समूह अपनी मनमानी से बाज नही आ रहा हैं और गुणवत्ताहीन भोजन ही दिया जा रहा है। तो हम क्या कर सकते है।
यहाँ देखिये रीवा- नाले में गिट्टी बालू का भंडारण; घरों में भरा पानी, नगर निगम ने साधी चुप्पी
यहाँ देखिये रीवा- देखिये मानस मंडल रीवा द्वारा कब आयोजित होगी श्रीमद् भागवत कथा
यहाँ देखिये सरकारी स्कूल के शिक्षक पर 8वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
यहाँ देखिये वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी के 165वे बलिदान दिवस पर निकाली गई शोर्य यात्रा..
वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता व्यास ने बताया कि जब से राम आजीविका समूह का भोजन का अनुबंध हुआ है , तब से समूह अपनी लापरवाही व मनमानी करते हुए भोजन दिया जा रहा है I बच्चों की संख्या के अनुसार भी भोजन ना देते हुए कम मात्रा में भोजन दिया जा रहा है और वह भी गुणवत्ताहीन होने के साथ इल्लियां भी निकल रही है। वही वरिष्ठ आधिकारियो को अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
यहाँ देखिये ये कैसा कीड़ों वाला मध्याह्न भोजन ? सीएम शिवराज विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्ताहीन भोजन !
यहाँ देखिये महाकाल मंदिर से लाखो के जेवरात चोरी हो गए
यहाँ देखिये रीवा: अन्नदाता पर प्रकृति का कहर, ओलावृष्टि से खड़ी और पकी फसल के साथ आम की बोरे नष्ट
यहाँ देखिये बच्चों से रोजाना झाड़ू लगाने से पोछा लगवाने का कार्य करवा रहें शिक्षक
उक्त मामले में जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि बच्चो को पोषक आहार मिले , इसकी जिम्मेदारी ऑगनबाडी कार्यकर्ता की है और अगर भोजन गुणवत्ताहीन ओर इल्ली निकल रही है तो इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
यहाँ देखिये रीवा: जनपद अध्यक्ष पति बने खनिज माफिया…राजनैतिक संरक्षण में चल रहा अवैध उत्खनन
यहाँ देखिये SATNA: ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में शामिल रही सतना पुलिस टीम का एसपी ऑफिस में हुआ सम्मान
यहाँ देखिये ओलावृष्टि पीड़ित किसानों को मिलेगी राहत
वही अब देखने वाली बात यह है कि कलेक्टर के संज्ञान के बाद क्या कार्यवाही की जाती है क्योकि ऑगनबाडी कार्यकर्ता की माने तो कई बार वरिष्ठ को समूह द्वारा दिए जा रहे गुणवत्ताहीन भोजन की शिकायत की , लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।
हलाकि इन तमाम दावों,बयानों,कार्यवाही किये जाने कि बाते तो बाते है या सच में कुछ सार्थक निकल कर आता है , यह तो वक्त ही तय करेगा , परन्तु बच्चे ,जो देश के भविष्य है ,उनकी जान के साथ जो खिलवाड़ हो रहा , उसका क्या ?
अगर इस ख़राब खाने कि वजह से कोई अनहोनी हो जाती या हो जाएगी तो जिम्मेवार कौन होगा . . .