जानिए कहा भविष्य के पत्रकार ही आपस में भिड़ गए ?

जानिए कहा भविष्य के पत्रकार ही आपस में भिड़ गए ?

Bhopal : माखनलाल पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय के छात्रावास में विद्यार्थियों के बीच जमकर हुआ विवाद, की तोड़फोड़ !

राजधानी के बिशनखेड़ी में स्‍थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के न्यू मीडिया और पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि न्यू मीडिया के विद्यार्थियों ने शाम को छात्रावास के अंदर घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ की।

यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं कुछ छात्रों ने इस घटना का मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया। ये वीडियो इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन चौकन्ना हुआदरअसल, शुक्रवार को इंटर्नल एग्जाम के दौरान विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रावास से बाहर और अंदर के विद्यार्थी इकट्ठा हुए।

इस दौरान कैंटीन में न्यू मीडिया के एक विद्यार्थी का पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के साथ किसी पुराने विवाद पर कहासुनी हो गई। करीब एक माह पहले किसी बात को लेकर विद्यार्थियों के बीच विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत न्यू मीडिया के विद्यार्थी ने एंटी रैगिंग कमेटी में भी दर्ज कराई थी।

इसी बात को लेकर शुक्रवार को फिर से विवाद जैसी स्थिति बन गई। शाम को न्यू मीडिया के विद्यार्थी ने छात्रावास से बाहर रहने वाले कुछ विद्यार्थियों को बुला लिया और छात्रावास में घुसकर हंगामा करने लगे। विद्यार्थियों ने जमकर तोड़फोड़ की। मामले की शिकायत मिलते ही विश्वविद्यालय ने जांच समिति गठित कर दी है।

समिति इस मामले में मंगलवार को छात्रों से पूछताछ कर रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी।छात्रावास में रहने वाले कुछ विद्यार्थियों के साथ बाहर रहने वाले विद्यार्थियों के साथ विवाद हुआ है। मामले में जांच समिति गठित की दी गई है। चार-पांच दिन में रिपोर्ट सामने आएगी। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *