- घर-घर बांटे आमंत्रण पत्र और धर्म ध्वज
- 13 दिन में 35000 घरों तक पहुंचने का लक्ष्य
- हर दिन अलग-अलग इलाके में बाटेंगे श्रीराम जन्म का न्यौता
टीकमगढ़ : श्री रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में हर दिन शहर के अलग-अलग मोहल्लों में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। गुरुवार को श्रीराम जन्मोत्सव परिवार ने नजरबाग से प्रभात फेरी शुरू की और नगर भ्रमण करते हुए तालदरवाजा पहुंचे। जहां राम भक्तों ने अलग-अलग टुकड़ियां बनाकर घर-घर आमंत्रण पत्र और धर्म ध्वज का वितरण किया।
श्रीराम जन्म उत्सव परिवार के सदस्यों ने बताया कि आज तालदरवाजा, भैरव बाबा मोहल्ला, हवेली रोड, कुम्हेड़ी कॉलोनी, नगर भवन, अखाड़ा मोहल्ला सहित जेठा चौराहा से पपौरा चौराहा तक प्रत्येक घर में आमंत्रण पत्र के साथ धर्म ध्वज का वितरण किया।
इस दौरान शहर के लोगों से 30 मार्च को श्रीराम जन्मोत्सव और शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की गई। आमंत्रण पत्र वितरण के बाद शहर का भ्रमण करते हुए बैकुंठी कॉलोनी पहुंचे। जहां कॉलोनी के लोगों ने श्रीराम रथ की आरती उतार कर पूजा की और सभी राम भक्तों को प्रसाद बांटा।
श्री राम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों ने बताया कि 22 मार्च को चैत्र नवरात्र से शाम के समय शहर के अलग-अलग मोहल्लों में महाआरती के आयोजन भी शुरू हो जाएंगे। सुबह प्रभात फेरी और शाम को महाआरती के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है।श्रीराम जन्मोत्सव परिवार ने बताया कि 15 मार्च से शुरू हुई प्रभातफेरी 28 मार्च तक निकाली जाएगी।
13 दिनों में शहर के प्रत्येक घर में धर्म ध्वज और श्री रामनवमी पर्व का आमंत्रण पत्र पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हर दिन अलग-अलग मोहल्लों में जाकर टोलियां बनाकर आमंत्रण पत्र और धर्म ध्वज बांटे जा रहे हैं।श्री राम जन्म महोत्सव के उपलक्ष में 29 मार्च को नजरबाग मंदिर परिसर में शाम 5 बजे दीप यज्ञ का आयोजन होगा। जिसमें शहर के लोग अपने-अपने घरों से एक-एक दीपक लाकर मंदिर में जलाएंगे।
इसके बाद 30 मार्च को दोपहर 12 बजे नजरबाग मंदिर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शाम 5 बजे से शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।