
सीधी : जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ी में चोरों ने अष्टधातु से बनी सिया-राम की मूर्ति चोरी कर ली !
अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ी में अष्टधातु से बनी सिया-राम की मूर्ति चोरी हो गयी है । घटना रविवार रात को हुई ।
सूचना पर सोमवार को एडिशनल एसपी सहित पुलिस का अमला घटना स्थल पर पहुंचा और जांच शुरू की। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में भी ग्राम पहाड़ी में हनुमान जी की दो मूर्तियां चोरी होने का मामला आया था।
इसके बाद पुलिस ने दोनों मूर्तियों को विधि-विधान के साथ स्थापित कराया था।
पहाड़ी टिकुरा में अमिलिया चुरहट मार्ग के बगल में स्थित अनुज प्रताप सिंह चौहान के घर से राम सिया एवं लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई। ये मूर्ति बीते 30 साल से स्थापित थी।
उल्लेखनीय है कि सिया राम के अष्टधातु की मूर्ति की वर्तमान कीमत कम से कम पांच लाख रुपए है ।
ऐसे में पुलिस को संदेह है कि कहीं न कहीं बिक्री करने के उद्देश्य से चोर ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।
सीधी जिले की एडिशनल एसपी अंजूलता पटले और थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पांडेय अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर सोमवार सुबह से ही मौजूद रहीं। वारदात को लेकर बारीकी के साथ जांच पड़ताल की जा रही है।
इस घटना पर किसी भी तरह की नतीजे पर पहुंचने के लिए फिंगरप्रिंट एवं स्केच की टीम बुलाई जा रही है एवं उनके द्वारा परीक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात ही पुलिस किसी नतीजे तक पहुंच पाएगी।
दूसरी ओर, पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है परंतु अभी तक कोई भी नतीजा सामने निकलकर नहीं आया है कि आखिर इस घटना को किसने अंजाम दिया है