कांग्रेस नेता को रस्सी से बांधकर घसीटा, मुक्के मारे:फटे कुर्ते में थाने पहुंचे; 4 करोड़ की जमीन को लेकर हुआ था विवाद…
विदिशा: कांग्रेस नेता अशोक जैन खर्चा को जमीन विवाद में मारपीट के बाद रस्सी से बांधकर घसीटा गया। घटना जिले के सिरोंज में सोमवार को हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
देर शाम कांग्रेस नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक ये विवाद जमीन को लेकर हुआ। कुछ साल पहले अशोक जैन ने राकेश गोहिल, चक्रेश और आलोक जैन कोठा को 40 लाख रु. में एक प्लॉट बेचा था। जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है।
आज उसकी कीमत लगभग 4 करोड़ है। खरीददार प्लॉट पर कब्जा को लेकर टीन शेड लगाना चाहते हैं, लेकिन अशोक जैन ऐसा नहीं होने दे रहे। इसी विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।
खर्चा ने पुलिस को बताया कि वे रोहिलपुरा इलाके में जमीन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अनवर खान, बोहरबाड़ी के मुल्लाजी और हरी शर्ट वाले ने उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान वहां पर राकेश गोहिल भी पहुंचा और उसने भी मारपीट की। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हरी शर्ट वाले व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी I