जमीनी बिवाद में गर्ववती महिला के ऊपर ढहा दिया दीवाल

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
गर्भवती महिला के ऊपर गिरा दी दीवार

विराट24न्यूज़, रीवा। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चला आ रहा मामला एक बार उस समय तूल पकड़ लिया जब एक पक्ष दीवाल खड़ा करना चाहता था तो दूसरा पक्ष उसे गिरा रहा था। घटना में जहां पुरुष पीछे हट गए वहीं महिलाओं को आगे कर दिया ।इसी दौरान एक पक्ष की गर्भवती महिला के ऊपर खड़ी दीवाल को धक्का लगा कर दूसरे पक्ष ने गिरा दिया। जिससे वह घायल हो गई और उसके पेट में पल रहै बच्चे कि मौत हो गई जिसे डॉक्टरों ने आवर्शन कराने की सलाह दी है। पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर स्थानीय पुलिस के द्वारा उचित कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। मामला मऊगंज थाना क्षेत्र के डूडा दुआरी गांव का बताया जाता है।मिली जानकारी के अनुसार सुनीला पति अंगद यादव उम्र 27 वर्ष अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पड़ोसियों पर दीवार गिराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी सास का पड़ोसी प्रेमवती यादव के साथ विवाद हो रहा था। बीच बचाव करने पहुंची तो उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया ,इसी दौरान घर के पुरुष बाहर निकल गए और महिलाओं ने उसके ऊपर दोनो के घरों के बीच खड़ी दीवाल को धक्का लगा कर गिरा दिया। जिसमें वह दब गई थी। पीड़ित जब शिकायत करने मऊगंज थाना पहुंची तो पुलिस साधारण मारपीट का मामला दर्ज कर लिया, जिसके चलते पड़ोसी अभी भी उन्हें परेशान कर रहे हैं। घायल महिला ने मऊगंज पुलिस पर आरोप लगाया कि विरोधियों ने पैसा देकर मामला रफा-दफा कराने का दबाव बना दिया है जिसके चलते पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।

देसी कट्टे के साथ पकड़ा गया युवक

विराट24 न्यूज़ ,रीवा। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कट्टा लेकर घूम रहे युवक को गश्त के दौरान पुलिस ने धर दबोचा । युवक की तलाशी लेने पर 12 बोर का कट्टा बरामद हुआ है, जिसे पकड़ कर थाना लाया गया और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया गया। कार्यवाई सगरा थाना पुलिस के द्वारा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मनोज मिश्रा पिता हनुमान मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर को पुलिस बीती रात तिवारी टोला में संदिग्ध अवस्था में घूमते पाया था , जिसे पूछताछ करने के लिए बुलाया गया तो युवक भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर तलाशी ली तो देसी कट्टा बरामद हुआ है।

0000000000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *