जिला सीईओ ने जिला पंचायत सदस्य को कहा समाप्त करवा देंगे तुम्हारी सदस्यता
गाड़ी चढ़वाने का आरोप
रीवा: जिला पंचायत के सदस्यों ने जिला सीईओ के व्यवहार से आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है
गौरतलब है कि सामान्य सभा की बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी के द्वारा अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सवाल जवाब किए जा रहे थेI जिस पर आक्रोशित जिला सीईओ ने उन्हें ऊंची आवाज में बात ना करने की हिदायत दे डाली। इसके बावजूद जब जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि उनकी आवाज ही इस तरह की है तो वह क्या कर सकते हैं, तो जिला सीईओ भड़क उठे और उन्होंने कहा कि पत्र लिखकर तुम्हारी सदस्यता समाप्त करवा देंगे।
इसे भी देखें रीवा- गायत्री ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन विजेताओं का किया गया सम्मान
जिला पंचायत सीईओ के उक्त बर्ताव से कई सदस्य बैठक से बाहर आ गए और लालमणि त्रिपाठी जिला सीईओ की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गए। सभा समाप्त होने के बाद जिला पंचायत सीईओ अपनी गाड़ी के पास पहुचे और ड्राइवर से गाड़ी आगे बढ़वॉ दी जिससे से लालमणि त्रिपाठी घायल हो गएी।
घटना की जानकारी लगते ही सभी सदस्य नीचे आ गए और जिला सीईओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उक्त घटना के परिणामस्वरूप अफरा तफरी मच गयी है। हालांकि पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से बात करने का प्रयास किया गया तो दोनों ही अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।
इसे भी देखें रीवा- प्रशासन की चेतावनी का भूमाफिया पर कोई असर नहीं, देखिये कैसे बाँध को किया जा रहा नष्ट
क्या है मामला :
जिला पंचायत कार्यालय रीवा में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गयी थी। उक्त सभा में जिप सदस्य,सीईओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। सदस्य त्त्रिपाठी ने अपनी बात की सीईओ से तो सीईओ ने उन्हें झिड़क कर उनकी सदस्य्ता समाप्त करने की बात कह दी,जिससे जिप सदस्य त्रिपाठी बाहर आये और धरने पर बैठ गए,तभी त्रिपाठी ने बताया की उनके ऊपर सीईओ साहब के कहने पर गाडी चढ़वा दी गयी है, इस दुर्व्यवहार की बात जैसे ही पता चली जिप कार्यालय में में हड़कंप मच गया, आनन् फानन में सभी मौजूद सदस्य बाहर आ गए और सदस्य त्रिपाठी का समर्थन करते हुए बोले कि सीईओ अपने दुर्व्यवहार के लिए माफ़ी मांगे।
इसे भी देखें रीवा- आपस में भिड़ी तेज रफ्तार दो बाइक; संजय गाँधी में चल रहा इलाज एक ने गवाई जान
जि.पं. सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने कहा :
मीडिया से रूबरू हो आहत जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने बताया कि, वो तो केवल अपने क्षेत्र की बात कह रहे थेI ईश्वर ने जैसी आवाज उन्हें दी है ,उसी में अपनी बात कह रहे थे,लेकिन सीईओ साहब के बर्ताव से वो काफी आहात है। सीईओ साहब ने मुझ पर गाडी चढ़वाई है। इस घटना का वीडियो भी बना है। आगे सदस्य ने कहा की जब तक सीईओ को यहाँ से नहीं हटाया जाता तब तक वो यही धरने पर बैठे रहेंगे। कही नहीं जायेगे।
इसे भी देखें रीवा- स्वयं जमीन दान कर बनवाई थी सड़क, ऐसा क्या हुआ की अब हो रहे परेशान
इसे भी देखें रीवा- जमीनी विवाद ने हुई जमकर मारपीट; आधा दर्जन घायल देखिये ने क्या कहा
इसे भी देखें रीवा- गौ हत्या निषेध कानून लागू करने भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा के PM नाम सौंपा ज्ञापन
जि.पं. सदस्य पद्मेश गौतम ने कहा :
जिला पंचायत सदस्य पद्मेश गौतम ने कहा की, आज सामान्य सभा की बैठक चल रही थी, जि.प. सदस्य त्रिपाठी अपनी बात सीईओ से कह रहे थे परन्तु सीईओ ने उनके साथ अभद्रता की और कहा की वो उनकी कृपा से नहीं आये है और वो सदस्य त्रिपाठी की शिकायत करके उनकी सदस्यता समाप्त करवा देंगे। आगे उन्होंने कहा कि सीईओ साहब का बर्ताव काफी अपमानजनक था।एक आईएएस से ऐसे बर्ताव की कतई उम्मीद नहीं की जा सख्त। आगे उन्होंने बताया कि हम सभी जनप्रतिनिधि है, कोई व्यक्तिगत कार्य ले के नहीं जाते सीईओ के पास बल्कि जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते है, ऐसे में सीईओ ने जो दुर्व्यवहार किया है उसके लिए सीईओ साहब जिप सदस्य से माफ़ी मांगेI यही उनकी और सभी जि.प. सदस्यों की मांग है।
इसे भी देखें रीवा- देखिए पूर्व शहर अध्यक्ष ने क्यों कह दिया कि विन्ध्य में कांग्रेश हुई कमजोर !
प्राप्त जानकारी अनुसार गहमी गहमा की स्तिथि बनी हुई है, देखने वाली बात यह होगी कि उक्त घटना को ले के आगे क्या होता है एवं जिला पंचायत सदस्यों और सीईओ के बीच का ये तकरार किस अंजाम तक पहुँचता है।
इसे भी देखेंरीवा जिले में कई लोग हो रहे साइबर ठगी का शिकार साइबर प्रभारी विरेंद्र सिंह ने दिए बचाव के निर्देश
इसे भी देखें रीवा: जिला सीईओ ने जिला पंचायत सदस्य को कहा समाप्त करवा देंगे तुम्हारी सदस्यता, गाड़ी चढ़वाने का आरोप