जब मऊगंज में बीच सड़क पर चले लात-घूसे,पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगा बड़ा सवालिया निशान…पढ़िए इस खबर में क्या है पूरा मामला

  • मऊगंज में बस ऑपरेटरों के बीच चले लात-घूंसे
  • सड़क पर लगा लंबा जाम
  • सड़क पर देर तक चला बवाल

रीवा: मऊगंज में बस के छूटने के समय को लेकर शुक्रवार की शाम को ऑपरेटरों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान सड़क पर दोनो ओर लंबा जाम लग गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद कर रहे लोगो को थाने ले आई।
उल्लेखनीय है कि कि गौतम ट्रेवल्स व आभा ट्रेवल्स की बस नागपुर के लिए चलती है। गौतम ट्रेवल्स की बस मिर्जापुर से नागपुर के बीच चलती है, शुक्रवार शाम वह लेट हो गई थी। जब वह मऊगंज बस स्टैंड पहुंची तो आभा ट्रेवल्स की बस सवारी भरने लगीI सवारी भरने को लेकर दोनों बसों के चालक-परिचालकों के बीच झूमाझटकी हुईI

इस भी देखिये पांच किन्नरों ने गुरु से रचाई शादी, निभाई गई विवाह की सारी रस्में !

इस भी देखियेमुरैना में ऐसा क्या हुआ की सीएम शिवराज ने एसपी आशुतोष बागरी को हटाया

हल्की झूमा झटकी से शुरू हुई बहस ने उग्र रूप ले लियाI घटना मऊगंज थाने से चंद कदम की दुरी पर घटित होना बताया गया है।

इस भी देखिये बिजली की चिंगारी से खड़ी फसल जलकर हुई राख, किसानों का हुआ भारी नुकसान…देखे वीडियो

इस भी देखिये उर्फी जावेद के खिलाफ सड़क पर उतरी भोपाली गर्ल बोली लड़की के नाम पर कलंक !

हाफिजी मजार के सामने चालकों परिचालकों के बीच चल रहे विवाद में दोनों बसों के ऑपरेटर भी पहुंच गए। दोनों पक्छो के बीच सड़क पर काफी देर तक लात घूंसे चलेI इस दौरान जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी देर से चल रहे विवाद की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया,अफरा तफरी का माहौल निर्मित होता देख पुलिस को सुचना दी गयी।


विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को थाने ले गई। साथ ही सड़क से वाहन हटवाकर जाम खुलवाया।
गौरतलब है कि बस छूटने को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती हैI टूरिस्ट परमिट बसों को कस्बे के अंदर प्रवेश का अधिकार नहीं है। परन्तु पुलिस और जिम्मेवारों की लापरवाही की वजह से बसे बेरोक टोक कस्बे के बीचो बीच निर्बाध रूप से आवागमन करती रहती है।

इस भी देखिये घर में अकेला पाकर दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट; देखिये क्या था विवाद

इस भी देखिये दो मंजिला मकान में लगी आग जेलर बेटा बोला-मम्मी-पापा को जिंदा जलाया ! देखें खबर

नियमानुसार उन्हें बाइपास से होकर निकलना चाहिए, सवारी भरने की होड़ में अधिकांश बसें कस्बे के अंदर प्रवेश करती है। जिसकी वजह से आये दिन बस स्टैंड में विवाद की स्थिति निर्मित होती है। सूत्रों की माने तो इस तरह की स्थिति बस ऑपरेटरों और लंबे समय से जमे पुलिस कर्मचारियों की सांठगांठ का नतीजा है।

सूत्रों की माने तो बस ऑपरेटर्स बसों में सवारी भरने की होड़ में रोज नए नए पैतरे आजमाते है, जिसके कारण आये दिन हंगामा होता देखा जा सकता है। चुकी बस ऑपरेटर रसूखदार लोग होते है, इसलिए पुलिस भी बड़ा फूक फूक कर कदम रखती है। मगर इन सब जगत जुगाड़ और नूरा कुश्ती में यात्रियों का नुक्सान होता है जिसकी चिंता किसी को नहीं है। कई बार ये विवाद यात्रियों को भी अपनी गिरफ्त में लेते देखे गए है।

इस भी देखियेधार विधायक ने नर्मदा में छलांग लगाकर बाहर निकाला शव !

इस भी देखिये देखें दुख के दिन को क्यों कहा जाता है गुड फ्राइडे

इस भी देखिये रीवा- मऊगंज में बस ऑपरेटरों के बीच जमकर चले लात-घूंसे; देखिये क्या था विवाद का कारण !

इस भी देखियेनगर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव व्हीएचपी ने निकाली शोभायात्रा, पुलिस रही मुस्तैद

इस भी देखियेरीवा- सेमरिया में विकास को मुंह चिढ़ाती सड़क, कई बार पैसा निकालने के बाद भी नहीं हो पाए निर्माण !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *