जब भाजयुमो नेता आपस में करने लगे मारपीट
इंदौर ढाबे में भिड़ गए BJYM नेता:टेबल पर रखी पानी की बॉटल और गमले फेंके, नगर अध्यक्ष की पिटाई; प्रदेश अध्यक्ष के साथ अभद्रता
इंदौर: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भजयुमो) के नगर अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के आरोप मोर्चा के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों पर लग रहे हैं। इस दौरान बीच बचाव करने पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के साथ भी अभद्रता की बात सामने आ रही है। उनके साथ कथित तौर पर मारपीट हुई।
घटना के बाद बीजेपी कार्यालय पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी और काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और शुभेंद्र गौड़ को मोर्चा से हटाने सहित FIR दर्ज कराने की मांग की है। शुभेंद्र विधायक मालिनी गौड़ के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।
आपको बता दें कि शनिवार शाम भंवरकुआं चौराहा स्थित ज्ञानीजी का खालसा ढाबे पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार साथ बैठकर खाना खा रहे थे। घटना शाम करीब 5 से 6 बजे के आस पास की है। घटना के बाद ढाबे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, इसमें नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा टेबल पर रखी पानी की बॉटल फेंकते नजर आ रहे हैं। उनके साथ मारपीट की घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई है। पानी भी सौगात मिश्रा पर फेंका गया। ढाबे पर रखे गमले तक एक-दूसरे पर फेंके गए।
आरोपियों के आने से लेकर जाने तक का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में नजर आ रहा है। मिश्रा समर्थकों का दावा है कि शुभेंद्र को महत्व नहीं मिला इस वजह से उन्होंने मारपीट कर दी। मारपीट करने वालों में कई बदमाश भी शामिल हैं। दूसरी ओर शुभेंद्र के समर्थकों का दावा है कि प्रदेश अध्यक्ष पंवार को शुभेंद्र के ताऊ जी सहित उन कार्यकर्ताओं के यहां जाना था जिनके परिवार में गमी हुई थी। इस दौरान मिश्रा ने कोई टिप्पणी कर दी। इससे नाराज शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों ने पहले मिश्रा फिर बीच-बचाव करने आर पंवार के साथ भी हाथापाई कर दी। इस घटनाक्रम में पंवार का कुर्ता भी फट गया।