जब पूरी कि पूरी बस ही गायब हो गयी मऊगंज थाने से, हैरतअंगेज खबर का क्या है सच? पढ़िए इस खबर में…

जब पूरी कि पूरी बस ही गायब हो गयी मऊगंज थाने से, हैरतअंगेज खबर का क्या है सच? पढ़िए इस खबर में . . .

महाबली ट्रेवल्स की बस रीवा जिले के मऊगंज थाने से हो गई अचानक गायब

मऊगंज @ रीवा। विराट 24। जिले के मऊगंज थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ठाणे से बस अचानक से गायब हो गयी।

see also पति से लड़ाई कर बिछड़ी पत्नी; पुलिस ने दोनों को बुलाया, थाने में कराई शादी 

उल्लेखनीय है कि मऊगंज थाना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है ,जहां यात्री बस अचानक लापता हो गई है। हलाकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यह गोलमाल एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा बताया जाता है।
गौरतलब है कि यात्रियों से खचाखच भरी तेज रफ्तार बस में गेट के समीप खड़े एक यात्री की गिरने से मौत हो गई थी। जिसकी सुचना प स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला पंजीबद्ध कर लिया, जबकि उक्त बस को आगे की कार्यवाही करते हुए थाने में खड़ा करा लिया।

See also उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इंदौर में हुआ धक्का-मुक्की भरा स्वागत

See also रीवा- 2 दिन पूर्व पैर फिसलने से घाट में डूबी छात्र का मिला शव; देखिये थानाप्रभारी ने क्या कहा
पर शाम ढलते ही महाबली ट्रेवल्स की उक्त बस मऊगंज थाने से अचानक गायब हो गई,जबकि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में जप्त सुदा बस अब भी थाना परिसर में विद्यमान (खड़ी) है। बताया जाता है कि उक्त बस सीधी से मऊगंज आ रही थी, बस का परमिट और बीमा वैध नहीं था। यानी बिना रूट-परमिट और बीमा के बस सीधी से संचालित हो रही थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अब परमिट वाली बस थाने मे खड़ी करने की तैयारी चल रही है।
आप को बता दे कि सवारियों से खचाखच भरी बस के गेट में खड़े एक यात्री की गिरने से मौत हो गई थी,उसके साथियों द्वारा उसे अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने घायल यात्री को मृत घोषित कर दिया।

See also रीवा- महाबली ट्रेवल्स की बस मऊगंज थाने से कैसे हो गई अचानक गायब ? देखें खबर

See also REWA BREAKING- मऊगंज थाने में पदस्थ ASI को लोकायुक्त पुलिस ने 5000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

See also रीवा- जगन्नाथपुरी के शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चिलानंद सरस्वती कल दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे

क्या थी घटना:
घटना रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के भेला पहाड़ की बताई जा रही है। सीधी से मऊगंज चलने वाली महाबली ट्रेवल्स की बस खचाखच सवारियां भरकर मऊगंज जा रही थी, जैसे ही मऊगंज थाना क्षेत्र के भेला पहाड़ में बस पहुंची तभी गोलू सिंह नाम का युवक बस से नीचे गिर गया, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर का निवासी बताया जा रहा है। जो सीधी जिले में सैनिक इंडस्ट्री रेता खदान मे कर्मचारी के रूप में कार्य करता था।
गोलू सिंह छुट्टी लेकर अपने साथियों के साथ घर जाने के लिए निकला था, जो सीधी से महाबली ट्रेवल्स की बस में सवार होकर मऊगंज आ रहा था। मऊगंज से उन्हें देबरिया जाने के लिये बनारस से ट्रेन पकड़ना था, पर घर पहुंचने से पहले मऊगंज आते समय भेला पहाड़ में बस से गिरने से उनकी मौत हो गई।
अब पूरे मामले में पर्दा डालने के लिए वाहन मालिक पुलिस से सांठगांठ कर बस को थाने से ले गया, अब देखने वाली बात यह है कि वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं।

See also रीवा- केंद्रीय जेल में आजीवन सजा काट रहे 15 कैदी रिहा देखिए क्या है वजह

उक्त मामले में एक बड़ा अहम् सवाल यह भी उठता है कि आखिर महाबली ट्रेवल्स कि उक्त बस कैसे और किसकी सह पर बिना परमिट और बिना बीमा के सड़क पर संचालित हो रही थी ? बहरहाल यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई बस बिना परमिट और बीमे के रीवा संभाग की सड़को पर सरपट पर चल रही हो और यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हो ! पहले भी ऐसे कई मामले हुए है, जैसे कुछ वर्षो पूर्व गोविंदगढ़ में एक बस तालाब में समां गयी थी और करीब आधा सैकड़ा लोग काल के गाल में समा गए थे। उस समय भी बड़ा हो हल्ला मचा था, बड़ी बड़ी बाते और बड़े बड़े दावे किये गए थे और लगा था कि शायद अब कुछ सूरत बदलेगी पर ताजा वाक्या देख कर तो ऐसा नहीं लगता कि कुछ बदला है, ऊपर से उक्त मामले में अगर सूत्रों से प्राप्त जानकारी की माने तो बिना परमिट/बीमे वाली पूरी बस को ही गायब कर गोलमाल करने की तैयारी चल रही है। देखने वाली बात होगी कि उक्त मामले में आगे क्या होता है, वरिष्ठ अधिकारी क्या करते है ???…

See also कॉलेज छात्रा ने खुद को लगाई आग:मां से बोली-प्रोफेसर अश्लील हरकत करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *