जब धोनी हुए मजबूर सचिन के पाँव छूने को, माही ने ऐसा क्यों किया पढ़िए खबर में

जब धोनी हुए मजबूर सचिन के पाँव छूने को, माही ने ऐसा क्यों किया पढ़िए खबर में…

सोशल मीडिया में अक्सर कुछ भी वायरल होता रहता है। कभी कुछ अच्छा, तो कभी कुछ गन्दा, कभी कुछ अजीबो गरीब तो कभी कोई खुलासा। इस बार जो तस्वीर सामने आ रही है वायरल होकर वह है तो क्रिकेट जगत आईपीएल से जुडी, पर यह तस्वीर भारतीय संस्कारो को प्रदर्शित करती तस्वीर है। अगर तस्वीर को सच माने तो तस्वीर में दिख रहा है कि CSK के कप्तान और भारत के धुरंधर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर भारत के पूर्व आल राउंडर सचिन तेंदुलकर के पाँव छूते हुए नजर आ रहे है। आपको बता दे सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। उक्त दोनों खिलाडी भारतीय क्रिकेट कीआन-बान- शान और जान रहे है और अभी भी क्रिकेट खेल के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

वायरल तस्वीर की बात करे तो इस तस्वीर में छोटे द्वारा अपने से बड़े को सम्मान देने का भाव स्पष्ट छलक रहा है। इसीलिए कहा जाता है कि संस्कार बाजार में नहीं बिकते। आपकी परवरिश ही बता देती है की आप कितने संस्कारवान हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार चेन्नई और मुंबई के बीच आईपीएल मैच के दौरान मुंबई के मेंटर सचिन तेंदुलकर जब मैदान पर आए तो चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आगे बढ़कर उनके पांव छू लिए। दोनों पैसे के मामले में अरबपति हैं। परन्तु यह एक तस्वीर यह साबित करती है कि सब कुछ होने के बाद भी विनम्रता और शालीनता से बढ़कर कुछ नहीं है। यही आपको ऊपर ले जाती है, मान और सम्मान दिलाती है। दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं जो थोड़ा पद और पैसा हुआ नहीं कि गुब्बारे की तरफ फूल जाते हैं। लेकिन अक्सर ऐसे लोग खजूर के पेड़ से पल भर में ही धरातल में आ गिरते है।

FACT CHECK
वायरल तस्वीर के माध्यम में अगर तथ्यों की बात करें तो जो बात निकल कर आ रही है है वह ये है कि यह वायरल तस्वीर सौ फीसदी सही है परन्तु तस्वीर को लेकर तारीख की बात की जाए तो वह गलत है। आपकी जानकारी के लिए बताये तो वायरल तस्वीर में जो तारीख बताई गयी है वह है छह मई (06 may), जब सचिन और धोनी मिले, मैच था मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच, परन्तु जो तथ्य बताते है वह ये कि यह तस्वीर है तो MI और CSK के मैच के पहले कि ही है, परन्तु तारीख थी आठ अप्रैल (8 april) और मैदान था वानखेड़े स्टेडियम।

बहरहाल तस्वीर में कितनी सच्चाई है, कही यह डिजिटल जादूगरी का कमाल तो नहीं है, इस बात की पुष्टि तो विराट 24 मीडिया नहीं करता परन्तु इतना अवश्य कहा जा सकता है कि तस्वीर से अच्छा सन्देश जरूर जाता है और यही सबसे महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *