तीन गिलास पानी पी गया कोबरा…मिश्रा परिवार के घर में घुसे कोबरा का सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू !
प्यास सभी को लगती हो चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर , उस समय जबकि बहुत तेज प्यास लगी हो और पानी मिल जाए तो वह अमृत जैसा लगता है ।
जबलपुर में भी एक प्यासे कोबरा को जब सर्प विशेषज्ञ ने पानी पिलाया तो वह एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन गिलास पानी पी गया । मामला जबलपुर के ग्वारीघाट का है जहां पर की मिश्रा परिवार के घर में कोबरा नाग जा बैठा, जैसे ही परिवार वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए आनन-फानन में उन्होंने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को बुलाया।
मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने कोबरा नाग नाथ की हालत देखी और समझ गए कि उसे बहुत प्यास लगी है और यही वजह है कि वह पानी पीने के लिए मिश्रा परिवार के घर में घुस गया था। सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने तुरंत गिलास में पानी मंगाया और कोबरा के मुंह में डाला तो वह आराम से पानी पीने लगा, धीरे-धीरे करते हुए प्यासा कोबरा तीन गिलास पानी पर गया।
पानी पीने के बाद कोबरा सामान्य स्थिति में आ गया इसके बाद गजेंद्र दुबे ने उसका रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया। गजेंद्र दुबे ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का सांप है और बहुत ही खतरनाक होता है जिसमें कि न्यूरोटॉक्सिंस जहर भी पाया जाता है, उन्होंने बताया कि जब तक इस नाक के साथ किसी तरह की छेड़खानी नहीं दिया थी तब तक वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है।