जब ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक घंटों करते रहे इंतजार ! ज्ञापन लेने नहीं आए एसडीएम…

  • कई घंटों इंतजार करते रहे ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक
  • ज्ञापन लेने नहीं आए एसडीएम
  • एसडीएम के कार्य प्रणाली पर सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ ने सवाल खड़ा किए
  • प्रशासन ने दर्ज प्राथमिकी अगर वापस नहीं ली तो होगा आंदोलन

मध्य प्रदेश पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संगठन के द्वारा प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल कर रहे हैं I

See Also एक बार फिर सुर्खियों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री; कहा लड़के- लड़के कर रहे विवाह

See Also रीवा लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाई 1 करोड़ 20 लाख से अधिक का भ्रष्टाचार उजागर

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संगठन ब्लॉक इकाई हनुमना के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे लेकिन हनुमना अनुविभागीय अधिकारी कई घंटो तक इंतजार कराने के बाद ज्ञापन लेने के लिए नहीं आए I

See Also रीवा:बालिग प्रेमी प्रेमिका के विवाह की सजा झेल रहा प्रेमी भाई,5 दिन से हथकड़ी लगा कर थाने में बैठाया

See Also रीवा- एसपी कार्यालय में लगे रहे मेले का कारण बन रहे थानाप्रभारी, इन पर कौन करेगा कार्यवाही

अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है जब पंचायत विभाग के संबंधित कर्मचारियों का ज्ञापन लेने एसडीएम नहीं पहुंचे तो हितग्राहियों की क्या समस्या सुनते होंगे I

उल्लेखनीय है कि पंचायत सचिव तथा मध्य प्रदेश रोजगार सहायक संघ प्रदेश संगठन के आह्वान पर दिनांक 20 मार्च 2023 से निरंतर अनिश्चितकालीन हड़ताल में है I उक्त सचिव तथा रोजगार सहायकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के पूर्व सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना तथा कार्यालय को पूर्व में दी गई है I

See Also रीवा: जिला पंचायत कार्यालय भवन की भ्रष्टाचार की छत गिरी ! बाल बाल बचे कर्मचारी

See Also रीवा- पूर्व विधायक, विधानसभा अध्यक्ष ,उपसभापति का हो प्रोटोकॉल- गिरीश गौतम

वही एक मामला सामने आया है प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत बिलौही कला के ग्राम रोजगार सहायक मोहन लाल पाल सचिव बृजेश कुमार सेन के विरुद्ध शाहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई I किंतु बड़ी बात यह सामने आ रही है कि जिस वायरल वीडियो के आधार पर ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है I इसमें कहीं भी सचिव एवं रोजगार सहायक दिखाई नहीं दे रहे हैं और न ही उनकी कहीं कोई भी संलिप्तता है I

See Also रीवा- ब्लैकमेलर मीडिया के चेहरे से उठा नकाब, फिर रीवा की पत्रकारिता हुई कलंकित

See Also रीवा-सिरमौर सीएमओ को ब्लैकमेल करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर दर्ज मामला-देखें आगे क्याहोगी कार्रवाई

विगत दिनों ग्राम पंचायत मुनहाई के ग्राम रोजगार सहायक एवं रविराज सिंह गौड़ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है कि ग्राम पंचायत मुनहाई को रोजगार सहायक रविराजसिंह गौड़ बुनियादी प्राथमिक दर्ज कराई गई है । जिसमें वायरल हुए ऑडियो वीडियो में कोई सहभागिता नहीं है ।

ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संगठन ब्लॉक इकाई के द्वारा हनुमाना एसडीएम पर आरोप भी लगाया गया है इसमें यदि हड़ताल में जाने के कारण मात्र से शासन प्रशासन के द्वारा पंचायत कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है तो समस्त सचिव रोजगार सहायकों के विरुद्ध सामूहिक प्राथमिकी दर्ज कराई जाए सभी को एक साथ जेल भेज दिया जाए ताकि प्रशासन एक वर्क  में कोई अवरोध न हो I 

See Also रीवा- खबर से बौखलाए तथाकथित पत्रकार ने युवक को दी उठवा लेने की धमकी शिकायत दर्ज

See Also रीवा: गोल्ड लोन के नाम पर कहीं जिला वासियों को चूना लगाने की तैयारी तो नहीं

ज्ञापन देने के लिए मध्य प्रदेश पंचायत सचिव रोजगार सहायक संगठन ब्लॉक इकाई हनुमना के द्वारा घंटों इंतजार करना पड़ा लेकिन हनुमना एसडीएम लेने के लिए नहीं आए I बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जब पीड़ित कर्मचारियों के द्वारा दिए जाने वाले ज्ञापन को लेने नहीं आए तो हितग्राहियों के द्वारा की गयी शिकायतों पर क्या कार्यवाही करते होंगे I

See also रीवा: वसूली बाज़ पत्रकारों के खिलाफ खबर चलाने के बाद भोपाल से तथाकथित पत्रकार ने दी धमकी 

जहां पंचायत ब्लॉक इकाई संगठन के द्वारा स्थानीय शासन प्रशासन से मांग की गई है I सचिव तथा ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई प्रशासन के द्वारा अगर वापस  नही ली जाती है तो इसके विरुद्ध पंचायत सहायकों के द्वारा मजबूर होकर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *