

जेल के अंदर मिली अव्यवस्थाओं और शिकायतों की हो रही जांच कैदियों की मौत पर पीएम रिपोर्ट के बाद होगी कार्यवाई-एडीजी (ADG)
रीवा : प्रदेश के एडीजी जेल एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय जेल रीवा में पहुंचकर जहां बंदियों से चर्चा की I वहीं मुलाकात प्रतीक्षालय का भूमि पूजन किया I
एडीजी जेल अरविंद कुमार ने जेल निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से लेकर मारपीट पैसा वसूली के जो आरोप लगे हैं , सभी की जांच की जा रही है I
बैकुंठपुर निवासी बंदी की मौत के मामले में एडीजी जेल ने कहा कि पी.एम. रिपोर्ट नहीं मिली है I पीएम रिपोर्ट के बाद जिस तरह से साक्ष्य आएंगे वैसे कार्यवाही की जाएगी I
वही मारपीट और पैसा मांगने के लगे आरोप और गूगल-पे से भुगतान के सवाल पर एडीजी ने उक्त आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि , आरोपों के लिए साक्ष्य है I लेकिन यह भी नहीं नकारा जा सकता कि उस मोबाइल का उपयोग किसी अन्य ने न किया हो !
एडीजी जेल के सवालों से ऐसा लग रहा था कि जेल प्रबंधन को बचाने के मूड में है I जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया उसे सुनकर नहीं लगता कि , जेल प्रबंधन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही संभव है I हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया है कि , कई जेल अधीक्षकों को निलंबित किया गया है , यहां तक की जेल भी जाना पड़ा है I
उक्त मामले में भी पारदर्षी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।