साल 1975 में आई ‘शोले’ (Sholay) के ‘गब्बर सिंह’(Gabbar Singh) यानी अमजद खान (Amjad Khan) भले ही हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन वह आज भी अपने उम्दा एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि 12 नवंबर 1940 को पेशावर में जन्मे अमजद खान चाय पीने के काफी शौकिन थे. दिलचस्प किस्सा ‘पृथ्वी थिएटर’ सेट से जुड़ा है. उन्होंने हजारों रुपये खर्च कर लोगों की हिदायत दे डाली थी कि किसी भी हाल में चाय मिलनी चाहिए.
चलिए जानते है क्या है किस्सा ?
अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन और धर्मेंद्र की सबसे यादगार फिल्म ‘शोले’ कई वजहों से फेमस है.
यह फिल्म अमजद खान के बिना अधूरी है. फिल्म से जुड़ी जब भी कोई बात सामने आती हैं तो उन बातों में अमजद खान का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें लीड एक्टर्स से कहीं ज्यादा चर्चे इसके विलेन यानी ‘गब्बर सिंह’ की होती है.
चाय के शौकिन लोगों के ये जानकार काफी अच्छा लगेगा कि आपके फेवरेट स्टार अमजद को भी चाय काफी पसंद थी.
अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए फेमस ‘गब्बर सिंह’ उर्फ अमजद खान को चाय पीने की लत थी.
कहा जाता है कि वह शूटिंग सेट पर 30 से 40 कप चाय पी जाया करते थे. उन्हें खाना ना मिले तो उनके लिए ये बातें नॉर्मल लगती थी, लेकिन चाय के बिना रहना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता था. वह इतने परेशान हो जाते थे कि वह शूटिंग सेट पर काम ही नहीं कर पाते थे.
अटकलों की मानें तो एक बार उन्हें एक शूटिंग सेट पर चाय नहीं मिली तो उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया, जिसे देख सेट पर मौजूद लोग दंग रह गए. हालांकि अब उनके इस हरकत को याद कर उनके चाहने वाले काफी हंसते हैं.
https://www.virat24news.com/?p=6988