सूदखोर से परेशान होकर पीड़ित के परिवार में न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
जबलपुर : एक मामला सामने आया , जहां सूदखोर अमित सोनकर से प्रताड़ित युवक ने परिवार
संग सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार I
पीड़ित संतोष यादव ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वर्ष 2018 में मेरे द्वारा अमित सोनकर से पॉंच प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से एक लाख पचास हजार रुपए एवं वर्ष 2019 में पचास हजार रुपए मात्र लिए I जिसका ब्याज मेरे द्वारा समयानुसार दिया जा रहा है।
परन्तु मेरा होम लोन होने के कारण अमित सोनकर से पुन: तीन लाख रुपए लिए , जिस पर अमित सोनकर ने मुझसे तीन खाली चेक एवं ए.टी.एम. कार्ड ले लिया I जिसके बाद अमित सोनकर ने ए.टी.एम.से प्रतिमाह मेरी तन्खाह ब्याज के रूप में निकाल लेता था I
साथ ही मैं अमित सोनकर को 24 दिसम्बर 2021को एक लाख रुपए नकद दिए , तत्पश्चात 22 अगस्त 2022 को आर.टी.जी.एस के माध्यम से चार लाख सत्तर हजार रुपए दिए , जिस पर मेरा पूरा कर्ज चुकता हो गया था I
साथ ही ब्याज से अत्यधिक रुपए मैं अमित सोनकर को दे चुका हूं , परन्तु अमित सोनकर रुपए मांगने के लिये मुझ पर एवं परिवार पर दबाव बनाने हेतु धमकियां देने लगा , परन्तु समाजिक प्रतिष्ठा के कारण से पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं ली , जिस पर अमित सोनकर द्वारा अधारताल थाना मे मुझ पर झूठा मामला दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया है I जिस पर आज मैं अपने परिवार के साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाने आया हूं . . .