जन शिक्षण संस्थान रीवा द्वारा आयोजित किया गया श्रमिक दिवस
रीवा . कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सेनुआ में श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के अधिकार एवं श्रमिक कानून विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
संस्थान के निदेशक सुनील शुक्ला द्वारा श्रम कानून के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया गया कि श्रमिकों के हितों के लिए उनके कार्य करने की समयावधि एवं अन्य सुविधाओं को लेकर संविधान में श्रमिकों से संबंधित कानून का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गेंदलाल आदिवासी, रामप्रकाश विश्वकर्मा एवं संतोष कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मेहंदी लगाने की प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें सेजल सिंह प्रथम एवं सानिया बानो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार साकेत द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।