जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 14अप्रैल को रीवा में होगा पदार्पण
रीवा। विराट 24न्यूज। शिव अवतार आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार प्रमुख मठों में से ऋग्वेद से संबंध गोवर्धन मठ पुरी जगन्नाथ के जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महा भाग का मंगलमय पदार्पण रीवा की धरती में 14 अप्रैल की सुबह होने जा रहा है.
महाराज बिलासपुर से रीवा ट्रेन द्वारा सफर करके सुबह 5:55 में पहुंचेंगे वहां जयघोष के साथ आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी स्वागत करेगी. रीवा रेलवे स्टेशन से विशाल गाड़ियों के काफिले के साथ उनके आवास स्थान शास्त्री भवन अमहिया लाया जाएगा, इस दौरान वह शास्त्री भवन में रुकेंगे ,जहां मध्यान्ह 12:00 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे साथ ही मंत्र दीक्षा व गोष्टी में भक्तों को दर्शन मार्गदर्शन देंगे।
14 तारीख की शाम 5:00 बजे कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में एक विशाल धर्मसभा आयोजित की गई है जिसे संबोधित करेंगे।
उक्त जानकारी आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी के संयोजक डॉक्टर आशीष द्विवेदी और जिला संयोजक आनंद वाहिनी डॉ मीनाक्षी मिश्रा ने दी है