
छतरपुर _जानिए आखिर क्यों युवक ने दांतो से काटी युवक की नाक !
मध्य प्रदेश के छतरपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, बिजली कनेक्शन के विवाद पर एक युवक ने मानिक लाल की काटी नाक घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है फिलहाल गंभीर मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
छतरपुर जिले के बिजावर अनुभाग के ग्राम गंजसुजारी, पिपट थाना अंतर्गत मानकलाल अहिरवार पिता रंजीता अहिरवार उम्र 32 वर्ष कि बीते रोज शनिवार को रात 8:00 बजे घर पर लाइट चली जाने पर उसके द्वारा लाइट रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा था तभी पास के रहने वाले घसीटा अहिरवार वहां आया और फिजूल विवाद करने लगा जिसमें उसके द्वारा उसके घर की लाइट काट दने की बात कही गई। मानकलाल जैसे ही छत से नीचे उतरा घसीटा उससे लिपटने के साथ ही गाली गलौज करने लगा और अपने दांतो से आरोपी द्वारा मानकलाल की नाक उसके धड़ से अलग कर दी गई। जिसके बाद मानकलाल रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा और शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने उसे बिजावर में मेडिकल के लिए भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है। उपरोक्त गंभीर मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।