छतरपुर : पुलिस लाइन के पास ऑनलाइन सट्टा खिलाते दो सटोरिए गिरफ्तार
छतरपुर के सिविल लाईन थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर सूचना पर थाना सिविल लाईन क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास दो व्यक्ति को रंगे हाथों अपने मोबाईल फोनो पर आनलाईन आई.पी.एल. विन व खेल राजा एप्लीकेशन चलाकर आनलाईन सट्टा खिलाकर रूपयों पैसों पर हार जीत का दाव लगाकर अवैध लाभ कमाते हुये पकड़ा।
पकड़े गये आरोपी (1)कृष्णकान्त गुप्ता पिता किशुन प्रसाद गुप्ता उम्र 22 साल निवासी चौरसिया मोहल्ला लवकुशनगर थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर हाल निवासी सैफरान मैरिज गार्डन के पीछे थाना कोतवाली जिला छतररपुर म.प्र. , (2) मोहम्मद माजिद पिता रमजान खान उम्र 24 साल निवसी बनाफर मोहल्ला थाना लवकुशनगर छतरपुर हाल निवासी सैफरान मैरिज गार्डन के पीछे थाना कोतवाली जिला छतररपुर म.प्र. का होना बताये I
दोनो से पूंछतांछ व मोबाईल फोन चैक करने पर उसमे आई.पी.एल. विन व खेल राजा एप्लीकेशन पर बकार्डो नाम से कसीनो टेबल की लिंक के माध्यम से ताश के पत्ते पर ऑनलाईन विभिन्न खातों रूपयों का ट्रान्सफर कर लाभ कमाते थे । आरोपी कृष्णकान्त गुप्ता एवं आरोपी मोहम्मद माजिद खान के कब्जे से 22 मोबाईल फोन , बैक पासबुक 50 नग , एटीएम कार्ड 56 नग , मोबाईल सिम कार्ड 38 नग व काले रंग के पिठ्ठू बैग वगैरहा के संबंध मे पृथक – पृथक पूछताछ पर बताये कि आई.पी.एल. विन व खेल राजा एप्लीकेशन पर ज्यादा खेलो ज्यादा कमाओ स्कीम है और ज्यादा खेलने के लिये लागिन आई डी बनाने के लिये बैंक पासबुक, एटीएम नम्बर, सिम कार्ड व मोबाईल फोनो की आवश्कता होने से विभिन्न माध्यमों से बैंक पासबुक , एटीएम वगैरह प्राप्त कर उपयोग कर आनलाईन सट्टा खेलते है ।