गधे पर सवार होकर पहुंचा प्रदर्शनकारी
चांदी की प्लेट में गधे को खिलाएं काजू
मंजू नेता प्रशासन को देता रहता है कई शिकायते
जनसुनवाई में शिकायतो का निराकरण न होने से था नाराज
छतरपुर : अधिकारियों के भ्रष्टाचार को लेकर जनसुनवाई में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है।
उल्लेखनीय है कि अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर उन्हे सजा दिलाने की नियत से मंजू नेता ने जनसुनवाई में कई शिकायते की थी ।परंतु जब जनसुनवाई में शिकायतो का निराकरण नहीं मिला तो मंजू ने अपनी नाराजगी प्रकट करने और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका निकाला है। वह गधे पर सवार होकर पहुंचा और चांदी की प्लेट में गधे को काजू खिलाएं ।
see also रीवा: पुलिस की हुक्का बार में दबिश ! नाबालिगों को दी गई समझाइस संचालक के खिलाफ कार्यवाई.
see also रीवा- पियून के सहारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी। चिकित्सकों के अभाव में दर-दर भटकते मरीज
मनोज अग्रवाल उर्फ मंजू नेता कई बार प्रशासन को जनहित से जुड़े कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार की विभिन्न शिकायतें दे चुका है।
see also हल्का लेखपाल को सूचना देने के बावजूद विरोधियों द्वारा बंजर जमीन पर कराया जा रहा पक्के भवन का निर्माण
आज भी गधे पर सवार होकर जनसुनवाई में समाधान ना होने वाली शिकायतों का आवेदन देने पहुंचा था जिला पंचायत। जो की चर्चा का विषय बन गया है और इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस अनोखे प्रदर्शन को ले के जहा एक ओर लोग ठहाके लगा रहे है तो वही दूसरी ओर लोग प्रदर्शनकारी के अनोखे तरीके की तारीफ भी करते देखे जा रहे हैं।
by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news