चोरी के आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी पकड़ाऐ

विराट24न्यूज़ रीवा। मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है ।आए दिन पलक झपकते बदमाश मोटरसाइकिल पार कर दे रहे है। ऐसी ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को अमहिया पुलिस पकड़ कर चोरी की मोटरसाइकिल जप्त की है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र उर्फ धरमू विश्वकर्मा पिता मोतीलाल विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी पांडेन टोला थाना सिटी कोतवाली और दुर्गाशक्ति पिता सुदर्शन प्रसाद गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी साईं मंदिर के पास को पुलिस संदिग्ध मोटरसाइकिल में घूमते पकड़ा था। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को कबूल कर लिया और बताया कि 25 अप्रैल को रात करीब 8,30 बजे श्रीयुत नगर मंगल पार्क के पास अनंतपुर से मोटरसाइकिल एमपी 53 एमसी 9861 लाल रंग की चोरी की थी, जिसका विश्वविद्यालय थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था,पुलिस उक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है।

00000000000000000

चोरी और एससीएसटी एक्ट के फरार वारंटी गिरफ्तार

विराट24न्यूज़ ,रीवा ।मारपीट और चोरी के आरोपियों को सेमरिया पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जिन्हें न्यायालय के द्वारा पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत अटरिया में मोटर पम्प की हुई चोरी की वारदात में शामिल रामेश्वर उर्फ पप्पू दुबेदी पिता नारायण द्विवेदी उम्र 39 वर्ष निवासी अटरिया को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से मोटर पंप बरामद किया गया, वही दूसरे प्रकरण में 1 साल से फरार स्थाई वारंटी राजकुमार जाटव पिता रामअवतार जाटव निवासी वीणा को हिरासत में लिया गया है।

00000000000000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *