चुनावी रंजिश के चलते सरपंच पर प्राणघातक हमला
सतना -त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव शम्पन्न हुए 4 माह हो गए लेकिन अभी भी चुनावी रंजिश के चलते लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हैं, ताजा मामला देवेंद्र नगर के ग्राम पंचायत राजापुर का है। जहां पुरानी रंजिश के चलते सरपंच बेटूलाल के ऊपर परिवार के ही लोगों ने प्राणघातक हमला किया है, घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग पहुंचे और बीच-बचाव किया, घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया है। घायल सरपंच बेटू लाल ने बताया कि वह बाइक से पन्ना जाने की तैयारी कर रहा था जैसे ही बबलू साकेत के घर के पास पहुंचा तभी लाठी डंडे से लोगों ने हमला कर दिया है।