चाकूबाजी और एससीएसटी एक्ट के आरोपी पकड़ाये।
विराट24 न्यूज़ के साथ मारपीट कर चाकू से हमला करने वाले आरोपीयो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए युवको से पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार शादाब खान पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 19 वर्ष निवासी बिछिया पुल के पास थाना बिछिया एवं राजन मिश्रा उर्फ लल्ला पिता श्रवण मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी खैरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल निवास महाजन टोला के खिलाफ जान से मारने की कोशिश एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। गौरतलब है कि 9 जुलाई को दोपहर करीब 1,30 बजे चिरहुला कॉलोनी कृष्णा नगर में शहबाज खान नामक युवक पर आरोपियों ने मारपीट कर चाकू से हमला किया था।
वही विश्वविद्यालय पुलिस एससी एसटी एक्ट के फरार आरोपी राहुल यादव तथा रामू यादव निवासी तुलसी नगर थाना विश्वविद्यालय को पकड़ कर न्यायालय में पेश कर दिया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।