ग्वालियर:सोशल मिडिया पर दोस्ती और ब्लैकमेलिंग,दो गिरफ्तार!

फेसबुक पर दोस्ती और ब्लैकमेलिंगअश्लील चैटिंग

मिलने के बहाने बुलाकर लूटा
मामले में दो गिरफ्तार किए गए

ग्वालियर में सोशल मीडिया पर अनजान युवती की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार करना एक युवक को भारी पड़ गया। पहले फेसबुक फ्रेण्ड ने मोबाइल रिचार्ज कराया और फिर अश्लील चेटिंग के साथ ही बातचीत करना शुरू कर दिया। युवक जब झांसे में आ गया तो उसे मिलने के लिए बुलाया। जब युवक कथित फ्रेण्ड से मिलने पहुंचा तो वहां पर युवती तो नहीं मिली, लेकिन एक युवक व किशोर मिला।जिन्होंने धमकाकर युवक से मोबाइल व तीन हजार रुपए लूट लिए और धमकी दी कि अगर उसे बदनामी नहीं करानी है तो बीस हजार रुपए दे दे। धोखे और लूट का शिकार पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया है।

शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के चंदन नगर निवासी 31 वर्षीय युवक प्राइवेट जॉब करता है। कुछ दिन पहले उसके फेसबुक पर सीमा सिंह नामक युवती की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्सेप्ट स्वीकार करने के बाद युवती उससे चेटिंग करने लगी और कुछ ही दिन में उनके बीच अश्लील बातचीत होने लगी।बातचीत के बाद युवती ने बताया कि उसके पिता को ब्लड कैंसर है और पति आगरा में रहता और उसे परेशान करता था तो वह मायके में रह रही है। इसके बाद युवती के कहने पर दो बार युवक ने उसका मोबाइल रिचार्ज कराया और उनके बीच चेटिंग और बातचीत होने लगी।वारदात का शिकार पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को दबोच लिया। जिनकी पहचान आकाश कुशवाह व दूसरा नाबालिग था। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी का कहना है कि युवती बनकर युवक को ब्लैकमेल करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है। 

https://www.virat24news.com/?p=6948

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *