ग्राम सभा प्रधान का आरोप की वन विभाग ने ग्रामसभा की सरकारी जमीन पर किया अवैध अतिक्रमण।
अयोध्या: शिकायतकर्ता प्रधान उमाशंकर का वन विभाग पर आरोप है कि वन विभाग ने ग्राम सभा की सरकारी जमीन जोकि जंगल झाड़ी में दर्ज है। उस पर अवैध रूप से खजुराहट के नाम से वन प्रभागीय कार्यालय रेंज का निर्माण कर लिया है। प्रधान उमाशंकर का कहना है की वन विभाग वाले लगभग 25 साल से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं ।
जिसके चलते ग्राम पंचायत बसंतपुर के प्रधान उमाशंकर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिला अधिकारी और जिला वन अधिकारी के यहां शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम सभा के प्रधान का यह भी कहना है की सरकारी भूमि पर वन विभाग के नाम कोई पट्टा नहीं हुआ है ।फिर भी अवैध कब्जा कर रखा है। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है की तहसील प्रशासन बीकापुर वन विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ करके अवैध कब्जा हटाने को तैयार नहीं है।
इस प्रकरण को लेकर हल्का लेखपाल की जांच रिपोर्ट से ग्राम सभा के प्रधान संतुष्ट नहीं है। उन्होंने इस मामले की जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से कराए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने दिए गए प्रार्थना पत्र में क्षति पूर्ति वसूली की भी मांग की है।