गोल्ड लोन के नाम पर कहीं जिला वासियों को चूना लगाने की तैयारी तो नहीं
Rewa : बड़े शहरों की तर्ज पर अब रीवा में भी प्राइवेट बैंकों के द्वारा गोल्ड लोन देने की सुविधा शुरू की गई है I
विगत कई वर्षों से रीवा शहर में कई प्राइवेट गोल्ड लोन बैंक शुरू है और कई बार सोना हजम करने के आरोप भी लग चुके हैं और एफआईआर भी दर्ज हुई है I लेकिन एक ऐसे गोल्ड लोन बैंक की सूचना मिली है जिसके संबंध में बताया जाता है कि ना तो कोई रजिस्ट्रेशन है और पता करने पर ना कोई जानकारी दी जा रही है।
सूत्रों से जानकारी मिलने पर मीडिया कर्मी चूना भट्ठा स्थित केप्री (CAPRI )गोल्ड लोन बैंक पहुंचे तो मैनेजर नो कमेंट कहते हुए भाग निकला, इतना ही नहीं जब बैंक के मैनेजर बताए जाने वाले इजराइल खान से फोन में संपर्क किया गया तो घुमावदार जवाब देते हुए नो कमेंट कहकर फोन काट दिया ,लेकिन जब पुनः संपर्क किया गया तो बताया कि विगत 10 वर्षों से उक्त बैंक देश के अलग-अलग कोनों में चल रहा है, रीवा में अभी शुरू किया गया है ,उसके पास सभी दस्तावेज है। हालांकि मिल रही शिकायतों की जांच करना पुलिस प्रशासन का काम है, कहीं ऐसा ना हो कि उक्त गोल्ड लोन बैंक लोगों को चूना लगाकर रफूचक्कर हो जाए।
इसलिए विराट 24 न्यूज़ आप सभी से अपील करता है कि बैंक में गोल्ड रखने से पहले पुख्ता जानकारी अवश्य जुटा लें।