गृह मंत्री शाह की मौजूदगी में सतना (प्रिज्म फैक्ट्री) सहित देश के कई राज्यों में आज हजारो करोड़ रूपये के ड्रग्स होंगे नष्ट

  • गृह मंत्री शाह की मौजूदगी में सतना सहित देश के कई राज्यों में आज हजारो करोड़ रूपये के ड्रग्स होंगे नष्ट
  • आज सतना (prism cement factory) सहित देश के कई राज्यों में 9,580 करोड़ रुपये कीमत के 1.44 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट होंगे।

गौरतलब है कि ड्रग्स के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए अभियान के तहत देश के कई इलाकों में आज कुल 1.44 लाख किलोग्राम ड्रग्स को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल मौजूदगी में नष्ट किया जाएगा। मादक पदार्थों को नष्ट करने का काम देश के कई शहरों में होगा। ड्रग्स की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन को अमित शाह लाइव टीवी (Live TV) पर देखेंगे।

एक जून 2022 से 15 जुलाई 2023 तक तय किये गए लक्ष्य से 11 गुना ज्यादा ड्रग्स को आज एनसीबी की सभी क्षेत्रीय इकाइयों और राज्यों की एजेंसियों ने लगभग 9,580 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 8,76,554 किलोग्राम जब्त ड्रग्स को नष्ट किया जाएगा। आज सोमवार के बाद महज एक साल में नष्ट की गई ड्रग्स की कुल मात्रा करीब 10 लाख किलोग्राम तक पहुंच जाएगी। इनकी कुल कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपये होगी। मध्य प्रदेश में भी 1,03,884 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट किया जाएगा। सतना के प्रिज्म सीमेंट प्लांट के बायलर में रीवा संभाग के चारों जिले में जब्त ड्रग्स को डालकर नष्ट किया जाएगा।

एक साल में करीब 10 लाख किलोग्राम ड्रग्स नष्ट :

सोमवार के बाद ही महज एक साल में नष्ट की गई ड्रग्स की कुल मात्रा करीब 10 लाख किलोग्राम तक पहुंच जाएगी। इनकी कुल कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपये होगी। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए नशा उन्मूलन का यह अभियान सक्रिय रूप से जारी रहेगा।

न राज्यों में भी होगी कार्रवाई :

राज्य नष्ट किए जाने वाला ड्रग्स (किग्रा में) मध्य प्रदेश 1,03,884, गुजरात 4,277, जम्मू-कश्मीर 4,069, उत्तर प्रदेश 4,049, हरियाणा 2,458, त्रिपुरा 1,803, असम 1,486, चंडीगढ़ 229, महाराष्ट्र 159, गोवा 25 में भी कार्रवाई होगी।

जीरो टालरेंस की नीति के तहत होगी कार्रवाई :

नष्ट की जाने वाले पदार्थों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हैदराबाद इकाई द्वारा जब्त 6,590 किलोग्राम ड्रग्स शामिल है। इसके अलावा इंदौर इकाई की कार्रवाई में जब्त 822 किलोग्राम और जम्मू इकाई द्वारा जब्त की गई 356 किलोग्राम ड्रग्स शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नशा मुक्त भारत बनाने के लिए नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है।

75,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करने का रखा लक्ष्य :

दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 1 जून, 2022 से शुरू हुए 75 दिवसीय अभियान के दौरान 75,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। एक जून 2022 से 15 जुलाई 2023 तक एनसीबी की सभी क्षेत्रीय इकाइयों और राज्यों की एजेंसियों ने लगभग 9,580 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 8,76,554 किलोग्राम जब्त ड्रग्स को नष्ट किया है। यह तय किए गए लक्ष्य से 11 गुना से अधिक है। इससे पहले 24 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कर्नाटक में 1,235 करोड़ रुपये के 9,298 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *