गुढ के सोलर पावर प्लांट में तेंदुआ होने की खबर से क्षेत्र में मचा हड़कंप
मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद लगातार सर्चिंग जारी 200 मीटर की दूरी पर शावकों के साथ 3 तेंदुआ देखे गए। जिन्हें बड़ी ही सावधानी के साथ वन विभाग की टीम द्वारा जंगल प्रवेश कराने का पूरा प्रयास किया गया है, माना जा रहा है कि आज भी वन विभाग की टीम जंगल में सर्च करेगी,
तेंदुआ की उपस्थिति होने की बात से सोलर प्लांट के अंदर हड़कंप मच गया है, वही इस बात की जानकारी लगते ही तत्काल वन विभाग की टीम सक्रिय हुई तथा वन मंडल रीवा एवं सर्किल गुढ के समस्त स्टाफ इस सर्चिंग में जुट गए, और महिंद्रा कंपनी के सिक्योरिटी प्रमुख एवं उनकी टीम का सहयोग लेकर पूरी रात सर्चिंग की गई जुटी, वही लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है, तथा वन क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि वन विभाग की टीम द्वारा की गई है, और लगातार सर्चिंग जारी है, सर्चिंग में सब रेंज गुढ़ के परिक्षेत्र सहायक महेन्द्र शरण त्रिपाठी, राजमणि शुक्ल, वनरक्षक आशुतोष कुमार पाण्डेय, एवं अखिलेश कुमार पटेल ,वाहन चालक, रितेश कुमार मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे। सर्चिंग के पश्चात तेंदुआ की उपस्थिति के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, समय-समय पर अधिकारी पूरी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन भी दे रहे हैं, इस बात की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर अंबुज नयन पांडेय वन परीक्षेत्र अधिकारी रीवा स्वयं अपनी टीम व दल बल के साथ रात मे ही, मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है ,सर्चिंग के दौरान 200 मीटर की दूरी पर शावकों के साथ 3 तेंदुआ देखे गए। जिन्हें पकड़ने का पूरी शिद्दत से प्रयास किया जा रहा है,
ऐसा माना जाता है कि किसी भी वन्यजीव को वन क्षेत्र के अंदर रहने की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें पकड़ा नहीं जाता है क्योंकि वही उनके रहने का घर और जगह होता है, जब यह जंगल छोड़कर कहीं अन्यत्र गांवों मे प्रवेश करते हैं तब इनका रेस्क्यू किया जाता है। बावजूद इनके सुरक्षा के लिहाज से इन्हें व्यवस्थित करने वन विभाग की टीम पूरी तरह से जुटी हुई है, वन विभाग की टीम द्वारा रात मे तेंदुआ एवं उसके दोनों शावकों को जंगल प्रवेश करा दिया है,
बाईट चंद्रशेखर सिंह डीएफओ वन विभाग